गाजियाबाद:राजेंद्र नगर साहिबाबाद क्षेत्रानतर्गत आने वाले कोयल एनक्लेव बिजली घर के अंतर्गत आने वाली तुलसी निकेतन कॉलोनी में कई जगह लोहे से बने बिजली के खंभे नीचे से पूरी तरह गल चुके हैं।अवर अभियंता निरंजन मौर्य से कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक इन खंभों को ना तो बदला गया है और ना ही इनकी मरम्मत करवाई गई जिससे भविष्य में कभी भी तुलसी निकेतन क्षेत्र में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है की अगर इन लोगों को कोई पैसे दे दे तो नामुमकिन काम भी मुमकिन हो जाता है परंतु जनहित का कार्य करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी तैयार नहीं है। गले हुए खंबो को आप फोटो में साफ तौर पर देख सकते हैं और जो खंबे आपको फोटो में दिख रहे हैं वह पेज एकेडमी स्कूल के पास में पूरी तरह से गले हुए खड़े हैं। उक्त पूरे मामले को विद्युत विभाग गाज़ियाबाद के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जा रहा है जिसमें देखने वाली बात यह होगी कि बिजली विभाग के उच्च अधिकारी इन खंभों को कब तक ठीक करा पाते हैं या कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही हर बार की तरह बिजली विभाग की आंखें खुलेंगे।
बिजली विभाग के अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार