बिजली विभाग के अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार


गाजियाबाद:राजेंद्र नगर साहिबाबाद क्षेत्रानतर्गत आने वाले कोयल एनक्लेव बिजली घर के अंतर्गत आने वाली तुलसी निकेतन कॉलोनी में कई जगह लोहे से बने बिजली के खंभे नीचे से पूरी तरह गल चुके हैं।अवर अभियंता निरंजन मौर्य से कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक इन खंभों को ना तो बदला गया है और ना ही इनकी मरम्मत करवाई गई जिससे भविष्य में कभी भी तुलसी निकेतन क्षेत्र में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है की अगर इन लोगों को कोई पैसे दे दे तो नामुमकिन काम भी मुमकिन हो जाता है परंतु जनहित का कार्य करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी तैयार नहीं है। गले हुए खंबो को आप फोटो में साफ तौर पर देख सकते हैं और जो खंबे आपको फोटो में दिख रहे हैं वह पेज एकेडमी स्कूल के पास में पूरी तरह से गले हुए खड़े हैं। उक्त पूरे मामले को विद्युत विभाग गाज़ियाबाद के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जा रहा है जिसमें देखने वाली बात यह होगी कि बिजली विभाग के उच्च अधिकारी इन खंभों को कब तक ठीक करा पाते हैं या कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही हर बार की तरह बिजली विभाग की आंखें खुलेंगे।

Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image