गाजियाबाद:-लोनी कोतवाली क्षेत्र के तिराहा चौकी के पास कुछ कार सवार लोगों ने एक महिला को जबरदस्ती कार में डाला और उसे लेकर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल कार सवार लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने बताया कि यह लोग हरियाणा के जींद से आए हैं और हेल्थ डिपार्टमेंट के लोग हैं यहां वह अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी कर रहे हैं। अब सवाल यह उठता है की यह लोग हरियाणा से आकर क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी करते हैं लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन या पुलिस को कोई सूचना नहीं दी जाती ऐसे में अगर इन लोगों के साथ कोई घटना घट जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा स्थानीय पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही में शामिल क्यों नहीं किया जाता। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कुछ दिनों पहले भी इन लोगों ने एक शख्स को पकड़ा था जो कि दिल्ली पुलिस का सिपाही था जिससे इन्होंने ₹50000 रुपए लेकर बाद में उसे छोड़ दिया था। जब मीडिया ने पूरे मामले पर नज़र बनाए रखी तब जा कर उन लोगो पर कार्यवाही की गई।
लोनी कोतवाली क्षेत्र के तिराहा चौकी के पास कुछ लोगों द्वारा एक महिला को जबरन गाड़ी में बैठा मौके से हुए फरार