बेहटा हाजीपुर बिजली घर पर तैनात टीजी 2 का भ्रष्टाचार मामला आया सामने

रंगे हाथों पकड़ा गया लाइनमैन


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता पंकज तोमर 

लोनी:गाज़ियाबाद विद्युत विभाग दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार में दलदल में डूबता ही चला जा रहा है जिस ओर विभाग के उच्च अधिकारी आंखों पर काली पट्टी बांधे बैठे रहते हैं। अगर कोई पीड़ित उपभोक्ता, समाज सेवी संगठनों, पत्रकारों आदि द्वारा शिकायत कर भी दी जाती है तो उस शिकायत पर उच्च अधिकारी बहुत ही भ्रामक आख्या प्रस्तुत कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं जिसकी वजह से बिजली विभाग के कर्मचारियों के हौसले बुलंद होते हैं और वह बिना किसी डर के उगाही करते घुमते है जिसके परिणामस्वरूप विद्युत विभाग की छवि खराब होती है और आम जनता को इसका शिकार होना पड़ता है। 


ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां पर बेहटा हाजीपुर के नये बिजली घर पर तैनात टी-जी टू अभिमन्यु व दों लाईनमैनों तेजवीर व उसका साथी जवाहर नगर मे बिजली चैकिंग के दौरान उपभोक्ता को डरा धमका कर बारह हजार रुपये लेते समय पब्लिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया और लोनी बॉर्डर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वही काफी संख्या में थाने पर पहुंची महिलाओ ने तीनो भ्रष्टाचारी लाइनमैनो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की मांग की परंतु बिजली विभाग के उच्च अधिकारी ऐसे मामलों में अपने इन नुमाइंदों का भली-भांति साथ देते रहते हैं और इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं जिसके नतीजतन आज प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image