थाना साहिबाबाद अंतर्गत आने वाली चौकी पाइप लाइन मार्केट की बड़ी लापरवाही आई सामने


गाजियाबाद:-साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चौकी पाइपलाइन मार्केट पर तैनात चौकी प्रभारी पुनीत सिंह की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चौकी को सुबह 10:00 बजे के बाद खोला जाता है जिस कारण रोजाना आम लोगों को अपनी फरियाद लेकर इधर-उधर भटकना पड़ता है। ताज़ा तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं की कैसे एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर चौकी पाइपलाइन मार्केट पर आया हुआ है परंतु चौकी में रोज की तरह आज भी प्रातः 9:30 बजे तक ताला लगा हुआ था तथा फरियादी चौकी के सुबह से चक्कर काट रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि जिले के कप्तान ऐसे चौकी प्रभारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं या आम लोगों को इसी प्रकार आगे भी चौकी पाइप लाइन मार्केट के चक्कर काटते रहना पड़ेगा और चौकी इंचार्ज जब चाहे अपने मनमाने तरीके से चौकी को खोलेंगे तथा बंद करेंगे। बड़े ही ताज्जुब वाली बात यह है की उक्त चौकी के आसपास कोई सिपाही तक तैनात नहीं है जो आम लोगों की गुहार सुन सके, यह पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही है। दूसरी सोचने वाली बात यह है कि जिले के कप्तान साहब ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं की चौकी पर 24 घंटे कोई ना कोई पुलिसकर्मी या दरोगा तैनात रहना चाहिए बावजूद इसके इतनी बड़ी लापरवाही हो रही है l


Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image
प्रकाशित ख़बरों व प्रेषित शिकायतों से बौखलाये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष गंगवार, भिन्न-भिन्न माध्यमों से बना रहे पत्रकार पर दबाव
Image