थाना साहिबाबाद अंतर्गत आने वाली चौकी पाइप लाइन मार्केट की बड़ी लापरवाही आई सामने


गाजियाबाद:-साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चौकी पाइपलाइन मार्केट पर तैनात चौकी प्रभारी पुनीत सिंह की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चौकी को सुबह 10:00 बजे के बाद खोला जाता है जिस कारण रोजाना आम लोगों को अपनी फरियाद लेकर इधर-उधर भटकना पड़ता है। ताज़ा तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं की कैसे एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर चौकी पाइपलाइन मार्केट पर आया हुआ है परंतु चौकी में रोज की तरह आज भी प्रातः 9:30 बजे तक ताला लगा हुआ था तथा फरियादी चौकी के सुबह से चक्कर काट रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि जिले के कप्तान ऐसे चौकी प्रभारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं या आम लोगों को इसी प्रकार आगे भी चौकी पाइप लाइन मार्केट के चक्कर काटते रहना पड़ेगा और चौकी इंचार्ज जब चाहे अपने मनमाने तरीके से चौकी को खोलेंगे तथा बंद करेंगे। बड़े ही ताज्जुब वाली बात यह है की उक्त चौकी के आसपास कोई सिपाही तक तैनात नहीं है जो आम लोगों की गुहार सुन सके, यह पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही है। दूसरी सोचने वाली बात यह है कि जिले के कप्तान साहब ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं की चौकी पर 24 घंटे कोई ना कोई पुलिसकर्मी या दरोगा तैनात रहना चाहिए बावजूद इसके इतनी बड़ी लापरवाही हो रही है l


Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image