गाजियाबाद:-साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। वाहन चोरों के कब्जे से बाइक ,स्कूटी, और नाजायज दो चाकू बरामद किए गए हैं। आपको बताते चलें कि डीएलएफ चौकी क्षेत्र में साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक , सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार , कांस्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल कर्मवीर सिंह, कॉन्स्टेबल इंद्रजीत द्वारा सीमापुरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्त आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस द्वारा उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बाइक चोरी की है जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई और उनकी निशानदेही पर तीन बाइक, दो स्कूटी व दो चाकू बरामद किए गए। एस एच ओ विष्णु कौशिक ने बताया कि इनका नाम आरिफ, फेजान, साहिल है और यह बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं इनका अपराध करने का तरीका एकांत में खड़े वाहनों का लॉक तोड़कर वहां से ले जाने के बाद अपने स्वार्थ के हिसाब से अलग-अलग दामों में बेच दिया करते थे। वहीं पुलिस ने बताया कि इनके ऊपर कई अलग-अलग थानों में मुकदमा पंजीकृत हैं और इनके बाकी गिरोह के बाकी अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है।
साहिबाबाद पुलिस ने तीन वाहन चोरो को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद