गाजियाबाद। कवि नगर पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के चाहे लाख दावे कर रही हो बावजूद इसके बदमाश एक के बाद एक वारदातों को बड़ी ही आसानी से अंजाम देकर पुलिस के सारे दावों की पोल खोल रहे है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें थाना कविनगर क्षेत्र के सेक्टर-7 में रेलवे लाइन के पास डी.एस.ए के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने करीब सवा लाख रूपए से भरा बैग लूट लिया और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश आसानी से फरार हो गए।
लूट की सूचना से पुलिस महकमें मे हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत भार्गव लैंड क्राफ्ट में रहते है वह मनी ट्रांस्फर कंपनी के कलेक्शन एजेंट है। सोमवार सुबह वह सेक्टर-7 के रेलवे लाइन के किनारे से सेक्टर-23 की तरफ जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और प्रशांत की बाइक के आगे बाइक लगाकर चाबी निकाल ली और पैसों से भरा बैग लूटकर भाग गए। बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहना था और एक ने गमछा बांधा हुआ था। घटना के तुरंत बाद कलेक्शन एजेंट ने लूट कि सूचना पुलिस को कॉल कर के दी। क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि सेक्टर-7 रेलवे लाइन के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक कलेक्शन एजेंट से पैसों से भरा बैग लूटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गयी है। वहीं टीमों को लगाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।