कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने लगभग सवा लाख रुपए लुटे, पुलिस जांच में जुटी  


गाजियाबाद। कवि नगर पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के चाहे लाख दावे कर रही हो बावजूद इसके बदमाश एक के बाद एक वारदातों को बड़ी ही आसानी से अंजाम देकर पुलिस के सारे दावों की पोल खोल रहे है। 


 


ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें थाना कविनगर क्षेत्र के सेक्टर-7 में रेलवे लाइन के पास डी.एस.ए के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने करीब सवा लाख रूपए से भरा बैग लूट लिया और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश आसानी से फरार हो गए। 


 


लूट की सूचना से पुलिस महकमें मे हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत भार्गव लैंड क्राफ्ट में रहते है वह मनी ट्रांस्फर कंपनी के कलेक्शन एजेंट है। सोमवार सुबह वह सेक्टर-7 के रेलवे लाइन के किनारे से सेक्टर-23 की तरफ जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और प्रशांत की बाइक के आगे बाइक लगाकर चाबी निकाल ली और पैसों से भरा बैग लूटकर भाग गए। बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहना था और एक ने गमछा बांधा हुआ था। घटना के तुरंत बाद कलेक्शन एजेंट ने लूट कि सूचना पुलिस को कॉल कर के दी। क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि सेक्टर-7 रेलवे लाइन के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक कलेक्शन एजेंट से पैसों से भरा बैग लूटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गयी है। वहीं टीमों को लगाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image