गाजियाबाद में रहस्यमई जानवर दिखने से सनसनी


गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में जीडीए उपाध्यक्ष के घर पर देखा गया तेंदुआ जैसा जानवर


 


सफाई कर्मचारी पर कर दिया था जानवर ने हमला पुलिस और वन विभाग की टीमें लगी जांच में


 


कवि नगर में भी देखे जाने की सूचना मिल रही।


 


कवि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राज कुंज इलाके में मंगलवार सुबह 11:15 बजे तेंदुए जैसे जानवर देखने से सनसनी फैल गई। जैसे ही इसके बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इसी बीच राज नगर में रहने वाली जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आवास पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी हरिमोहन पर इस रहस्यमई जानवर ने हमला बोल दिया। इसके बाद आनन-फानन में नगर निगम और वन विभाग के दर्जनों कर्मचारी आवास में जांच पड़ताल के लिए लगाए गए। लेकिन जानवर के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस की टीमें पास के स्कूल पहुंची और उसको खाली कराया गया । वहीं वन विभाग की जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी का कहना है कि तेंदुए जैसा नजर आ रहा है पर यह जानवर फिशिंग कैट यानी जंगली बिल्ली भी हो सकती है। कई टीमें जांच में लगी हुई है जैसा भी स्पष्ट होता है इसकी सूचना दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी गाजियाबाद के वैशाली और वो पूरा जैसे इलाके में तेंदुए देखे गए थे। कई दिनों तक दहशत रही थी। राजनगर में इंग्राहम के पीछे घने जंगल हैं और यह पूरा इलाका कमला नेहरू नगर और रहीस पुर से जुड़ा होने के कारण यहां पर तेंदुए या जंगली बिल्ली आने की संभावना प्रबल हो सकती है।


Comments
Popular posts
ठेकेदार प्रतीक का भ्रष्टाचारी खेल, पुरानी ईंटों का पुनः ईस्तेमाल कर बना डाली गली।
Image
विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को किया गया सम्मानित।
Image
आरटीआई आवेदक को लट्टू की तरह नचा रहे जीडीए प्रवर्तन जोन दो के अधिकारी, आठ माह पूर्व प्रेषित की गई आरटीआई से संबंधित प्रपत्रों को आवेदक के कई प्रयासों के बावजूद देने के लिये नही हैं तैयार।
Image
अवैध निर्माणों को संरक्षण देना हो या आरटीआई नियमों की धज्जियां उड़ाना, जीडीए प्रवर्तन जोन 02 के अधिकारी दोनों चीजों मे हैं माहिर।
Image
श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर समिति द्वारा किया गया अठ्ठारवा विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन
Image