जगमग ज्योति जल रही,
गुरु ज्ञान की दीप।
चहुँदिश फैली रोशनी,से
वा स्नेह प्रदीप।।
सबके मन का तम हरो,
सबकी करो संभाल।
दीपों के आलोक में,
पूछो सबका हाल।।
दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत पंजी.का आप सभी सुधिजन से सादर निवेदन है,इस बार वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए *दीपदानोत्सव दीपावली पर्व* सुरक्षा की दृष्टि से महामारी दौर को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण रहित मनाए। अपनी व अपने परिवार की जीवन रक्षा कर मानवहित में अपनी सजकता व जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
जय गुरुदेव नमः
चन्द्रकांता सिवाल "चन्द्रेश"
उपप्रधान (दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत पंजी)
फोन :- 8383096776
मेल dprp1943@gmail.com
वेब dprp1943.com