'' चंद्रेश'' की कलम से

उजली किरण


 


जीवन 


अनगिनत 


धुंधली रेखाओं का 


आसमां, 


गहन घुप्प तिमिराकाश


करो पुरुषार्थ


कर्म रूपी बाण तान लो


दशाननी तमस को 


चीर दो


आह्वान करती हैं


आती उजली आशाओं 


की भोर किरण


मनुज 


करता नित नर्तन 


होता 


प्राण वायु संचार 


चलता 


गतिज संसार... 


 


ग़ज़ल


 


फिर मौत से मिलके आया हूँ ,


ज़िन्दगी तेरे दर पे आया हूँ।


 


अब तो पनाह दे मुझे,


सजदे में सिर भी झुकाया हूँ।


 


लौटा नहीं हूँ यूँ ही खाली ,


जीने की वजह साथ लाया हूँ।


 


ख़ता तेरी नहीं है ज़ानिब ,


अपनी ख़ता पे शरमाया हूँ।


 


आ चल हँस ले गा ले "चंद्रेश"


पेश तुझे चाँद -सितारे लाया हूँ। 


 




  • लेखिका चन्द्रकांता सिवाल "चन्द्रेश" 

  • करौल बाग (दिल्ली)


              


Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
विद्युत विभाग के डिवीजन चार मे तैनात भ्रष्‍ट अवर अभियंता प्रवीण कुमार चौहान की अथाह सम्पत्तियों मे से एक और सम्पत्ति का हुआ खुलासा।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image