भौपुरा कृष्णा विहार कुटी में लगी भयंकर आग, सैकड़ों झुग्गियाँ जलकर हुई खाक


गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित भौपुरा कृष्णा विहार कुटी, टंकी के सामने बनी सैकड़ों झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झुग्गियों में रखें सिलेंडर आग की चपेट मे आने से एक के बाद एक फटने लगे और सिलेंडर फटने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई देने लगी वही झुग्गियों मे खड़ी कई रिक्शा भी जलकर खाक हो गए । प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी, एसडीएम, सहायक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रण सिंह, चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी शिवमंगल सिंह के साथ-साथ फायर ब्रिगेड व पुलिस फोर्स आग बुझाने में जुट गई। वैसे आसपास में बनी झुग्गियों में कई बार भयंकर आग लग चुकी है बावजूद इसके आज तक प्रशासन द्वारा इन झुग्गियों को खाली कराने में काफ़ी ढिलाई बरती गई क्योंकि गाज़ियाबाद प्रशासन इस ओर शुरू से ही केवल काग़ज़ी कार्यवाही करके अपना पल्ला झाड़ लेता है और जब इस प्रकार का कोई हादसा होता है तो उसमे सिर्फ आम जनता को ही इसका शिकार होना पड़ता है क्योंकि इन झुग्गियों के आसपास सैकड़ों मकान बने हुए है जिनमे रह रहे लोगों के साथ कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है परंतु अधिकारी जमीन मालिक व झुग्गियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों का भी सहयोग इन लोगों के साथ है।मंगलवार रात करीब 10:00 बजे के आसपास लगी आग को अगले दिन बुधवार सुबह 5:30 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाने में कामयाबी हासिल हुई । अब देखने वाली बात यह होगी की प्रशासन इस प्रकरण में जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है या ऐसे ही यह लोग आम जनता की जिंदगियों से खिलवाड़ करते रहेंगे ।


Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image
प्रकाशित ख़बरों व प्रेषित शिकायतों से बौखलाये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष गंगवार, भिन्न-भिन्न माध्यमों से बना रहे पत्रकार पर दबाव
Image