गर्भवती महिला समेत 115 संक्रमित मिले, 1,166 सक्रिय मरीज


गाजियाबाद: मंगलवार को गर्भवती महिला समेत 115 कोरोना संक्रमित मिले हैं। महिला को एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बुजुर्ग भी संक्रमित हुए हैं। एक न्यायाधीश संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेट हो गए हैं। ठीक होने पर 81 की अस्पतालों से छुट्टी कर दी गई है। जिले में अब तक कुल 19,201 संक्रमितों के सापेक्ष स्वस्थ होने वालों की संख्या 17,740 पर पहुंच गई है। अब 1,166 सक्रिय मरीज हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 84 है। मंगलवार को 1,780 व्यक्तियों की जांच की गई। अब तक कुल 4,45,915 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। ----


 


जिले के दस फीसद व्यक्तियों की कोरोना जांच पूरी


 


जिले की कुल आबादी के सापेक्ष दस फीसद व्यक्तियों की कोरोना जांच पूरी हो गई है। इसके साथ ही पूरे मंडल में कोरोना जांच के साथ ही रिकवरी रेट में जनपद पहले नंबर पर आ गया है। संक्रमण दर में बेहतर सुधार के चलते शासन स्तर से प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की तारीफ हुई है। करीब 19,201 संक्रमितों के सापेक्ष 17,740 स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नवंबर महीने में एक लाख व्यक्तियों की कोरोना जांच का लक्ष्य बनाते हुए जांच के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। दीवाली से पहले 50 हजार व्यक्तियों की जांच करने की तैयारी चल रही है। जांच के लिए कलेंडर जारी किया गया है। आन रिकार्ड जनगणना 2011 के मुताबिक जिले की आबादी 34 लाख है लेकिन वर्तमान आबादी करीब 44 लाख है। इसी के आधार पर करीब साढ़े चार लाख व्यक्तियों की कोरोना जांच हो चुकी है। रिकवरी रेट 94 फीसद से अधिक हो गया है।


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image