गाजियाबाद:-8 अक्टूबर 2020 दिन बृहस्पतिवार को हिंडन एयर फोर्स स्टेशन साहिबाबाद गाजियाबाद मे वायु सेना द्वारा अपना 88 वा स्थापना दिवस मनाया गया। आपको बताते चलें कि वायु सेना ने जमीन से लेकर आसमान तक अपनी ताकत दिखाई, वायु सेना के जवान 80 हजार फिट की ऊंचाई से पैराशूट के जरिए उड़ते दिखाई दिए और साथ ही साथ वायु सेना के जवानों ने परेड में भी अलग अलग तरीके से अपनी ताकत का एहसास कराया। वायु सेना प्रमुख द्वारा मैडल देकर वायु सेना की कई टुकड़ी को सम्मानित भी किया और उनका हौसला बढ़ाया। हाल ही में वायु सेना में शामिल हुए राफेल ने भी आसमान में अपनी ताकत का एहसास कराया। साथ-साथ भारत में विकसित तेजस लड़ाकू विमान आकाश में दहाड़ता नजर आया वही मिराज, हरक्यूलिस,सुखोई,ग्लोबमास्टर विमानों ने अपनी ताकत दिखाई आपको बताते चलें कि आज ही के दिन 8 अक्टूबर सन 1932 को वायु सेना की स्थापना हुई थी जिसके मद्देनज़र प्रत्येक वर्ष 8 अक्टूबर वाले दिन वायु सेना दिवस मनाया जाता है।इस मौके पर तीनों सेना जल, थल और वायु सेना के प्रमुख शामिल होने हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे।आपको एक बात और बताते चलें की साल 2006 से पहले वायु सेना अपना स्थापना दिवस दिल्ली के पालम एयर फोर्स स्टेशन मे मनाया करता था और साल 2006 के बाद से वायु सेना अपना स्थापना दिवस हिंडन एयर फोर्स स्टेशन साहिबाबाद गाजियाबाद में मनाता आ रहा है।वायु सेना द्वारा अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए चीन और अन्य देशों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपनी ताकत दिखाई।कोरोना महामारी को देखते हुए वायु सेना के अधिकारियों ने शारीरिक दूरी के कड़े इंतजाम किए हुए थे वहीं इस बार कोरोना महामारी के चलते इस प्रोग्राम में करीब तीन हजार लोग हि शामिल हो पाए हैं जिनमें ज्यादातर वीआईपी और वायु सेना के जवानों के परिवारवाले थे। हर बार की तरह आम जनता को अबकी बार वायु सेना के स्थापना दिवस में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई ।
वायु सेना ने अपना 88 व स्थापना दिवस मनाया और लड़ाकू विमानों के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराया