उद्योगपति अजय पांचाल की अपहरण के बाद हुई हत्या


गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया मे बिजली की केबल बनाने वाले उद्योगपति अजय पांचाल का कल अपहरण कर लिया गया था जिसमें कल शाम हज हाउस के पास उनकी कार लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। पुलिस द्वारा मामले में गुमशुदगी की तहरीर पर मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया था जिसके बाद से ही पुलिस निरंतर उद्योगपति की तलाश जुटी हुई थी। आपको बताते चलें की साहिबाबाद क्षेत्र के राजेन्द्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में अजय पांचाल उम्र करीब 38 वर्ष की बिजली की केबल बनाने की फैक्ट्री है। कल दोपहर अचानक अजय पांचाल लापता हो गए थे जिसके बाद साहिबाबाद थाना क्षेत्र के हज हाउस के पास लावारिस हालत में अजय पांचाल की कार खड़ी मिली थी। आज सुबह थाना लिंक रोड क्षेत्र में उद्योगपति का शव मिला है जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वही उद्योगपति का गले को तार से दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।



वही एएसपी केशव कुमार ने बताया कि थाना लिंक रोड साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया मे पड़े मिले अजय पांचाल के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
न्यू शिव दुर्गा मंदिर समिति पसौंडा द्वारा विशाल काँवड़ शिविर का आयोजन:
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image