उद्योगपति अजय पांचाल की हत्या का पुलिस ने 48 घंटो में किया खुलासा


गाजियाबाद:-साहिबाबाद थाना क्षेत्र इलाके में हुई उद्योगपति अजय पांचाल की हत्या का एसएसपी कलानिधि नैथानी  द्वारा दिशा निर्देश देने के बाद पुलिस ने 48 घंटों के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है जिसमें उद्योगपति की हत्या एक षड्यंत्र के तहत की गई थी।आपको बताते चलें की महिला और उसके साथी अजय पांचाल को फसा कर पैसे एंठना चाहते थे। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है वही आरोपी महिला के पति और उसके साथियों की तलाश कर की जा रही है फरार चल रहे अन्य आरोपियोंं को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


महिला को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस 


 


गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में कारोबारी की केबल बनाने की कंपनी है उद्योगपति का शव थाना लिंक रोड क्षेत्र से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। महिला पिंकी कारोबारी अजय पांचाल को जानती थी पिंकी और उसका पति बंटी षड्यंत्र रच कर उद्योगपति से पैसे लेना चाहते थे। षड्यंत्र के तहत उद्योगपति को बुलाया गया था बुलाने के बाद मामला बिगड़ गया जिसके बाद महिला और उसके अन्य साथियों ने अजय की हत्या कर दी।


 


एसएसपी कलानिधि ने बताया कि पुलिस ने जल्दी ही इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए सर्विलांस पर नंबर डाले गए थे उसके बाद सारा सच खुलकर सामने आ गया जिसमें आरोपियों के द्वारा अजय को बुलाया गया था वहा का सीसीटीवी भी सामने आया है सीसीटीवी अर्थला का है जहां महिला रहती थी। महिला और उसके पति ने षड्यंत्र रचा था कि अजय पांचाल को फसाएंगे। महिला का नाम पिंकी भाटी है और उसके पति का नाम बंटी है। महिला के घर पर हाथापाई हुई और इस आवेश में आकर इन्होंने कारोबारी पंचाल की हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने एक ऑटो को किराए पर बुक किया था और ऑटो चालक को बताया कि हमारे चाचा जी हैं इनकी तबीयत खराब है। ऑटो का सहारा लिया और लाश को ठिकाने लगाने के लिए ले गये। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है वही उसके पति और अन्य साथियों की तलाश जारी है। जिन्हें पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।



Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image