थाना कविनगर पुलिस और फूड विभाग की टीम ने नकली घी बनाने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


गाजियाबाद:-थाना कविनगर पुलिस व फूड विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें पुलिस और फूड विभाग की संयुक्त टीम ने नकली देसी घी बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि यह गोरखधंधा गाजियाबाद के शास्त्री नगर एस डी 376 मे चल रहा था। छापे के दौरान वहां से कई नामी कंपनियों के देसी घी बनाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से एक श्यामलाल पुत्र रामेश्वर दास निवासी ग्राम छिछराना थाना मोहाना जिला सोनीपत हरियाणा व दूसरा व्यक्ति संजय पुत्र दूलचंद्र निवासी एस डी 376 शास्त्री नगर थाना कवि नगर को गिरफ्तार है। इनके कब्जे से पुलिस व फूड विभाग की टीम ने साढे़ चार क्विंटल नकली देसी घी, विभिन्न ब्रांड के नकली रैपर, नकली घी बनाने के उपकरण, रिफाइंड ऑयल और केमिकल बरामद किया है।वहीं पुलिस ने बताया कि इनका एक साथी मौके से फरार है जिसका नाम मोहित पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम छिछराना थाना मोहाना जिला सोनीपत है को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने बताया कि यह गैंग बहुत ही शातिर किस्म का है जो ब्रांडेड कंपनियों के नाम का रैपर छपवा कर देसी घी की बनाया करता था और उसे सस्ते दामों पर मार्केट में बेच दिया करता था।


Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image
प्रकाशित ख़बरों व प्रेषित शिकायतों से बौखलाये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष गंगवार, भिन्न-भिन्न माध्यमों से बना रहे पत्रकार पर दबाव
Image