मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह का शार्प शूटर दबोचा


 


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नीरज बवाना गिरोह के शार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। शार्प शूटर बाहरी दिल्ली के दरियापुर गांव निवासी तरुण उर्फ तोरी को पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाश की गोली से दिल्ली पुलिस का सिपाही बाल-बाल बच गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहिणी कोर्ट में विरोधी गिरोह के बदमाशों की पेशी के समय हत्या करने की कोशिश की थी जिसमें मौके पर सात गोलियां चली थीं।


 


स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार एसीपी अत्तर सिंह की टीम को सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर शिव कुमार, कर्मवीर सिंह व एसआई राजेश कुमार आदि की टीम ने बवाना-नरेला रोड पर शुक्रवार देर शाम को घेराबंदी की जहा नीरज बवाना गिरोह का शार्प शूटर तरुण बाइक से पहुंचा। पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने को कहा तो तरुण ने पुलिस टीम पर गोली चला दी जिसमें सिपाही प्रवीण बाल-बाल बच गए और गोली प्रवीण की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई जोकि तरुण के पैर में लगी जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए गए।


 


गौरतलब है कि तरुण ने अपने तीन साथियों के साथ नीरज बवाना के इशारे पर 2018 में विरोधी गिरोह के बदमाश राजेश बवाना व उसके साथी गौरव उर्फ बंटी की उस समय रोहिणी कोर्ट में हत्या करने की कोशिश की थी जब पुलिस उनको पेश करने ले जा रही थी जिसमें अलर्ट पुलिस टीम ने हत्या की इस साजिश को नाकामयाब करते हुए चारों को दबोच लिया था। दिल्ली पुलिस लूट के तीन मामलों में तरुण की तलाश कर रही थी। तरुण अपने साथी सन्नी और मुकेश के साथ मिलकर हरीनगर में जेल रोड स्थित मनी एक्सचेंजर के कार्यालय में घुस गया था और हथियार के बल पर 13 लाख रुपये लूट लिए थे।


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जीडीए के नए उपाध्यक्ष क्या लगा पाएंगे प्रवर्तन जोन 03 अंतर्गत हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश।
Image