लोनी में दबंगों का कहर, एक परिवार को बुरी तरह पीटा


गाजियाबाद:-लोनी क्षेत्र दिन प्रतिदिन दबंगों का अड्डा बनता जा रहा है और जिसमें दबंग किसी पर भी लाठी-डंडों से हमला करने से जरा सा भी नहीं कतराते हैं। पुलिस भी अपनी सांठगांठ कर समझौता नामा कराने में एकदम अव्वल नंबर पर रहती है चाहे इसके बाद पीड़ित के साथ दोबारा कितनी भी बड़ी घटना घट जाए पुलिस को इन सब बातों से कोई फर्क़ नहीं पड़ता।


 


प्राप्त सूचना के अनुसार ऐसा ही एक मामला और सामने आया है जिसमें डाबर तालाब चौकी क्षेत्र में दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों व बैट से हमला कर दिया जिसमें परिवार के सदस्य बूरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले भी इस परिवार को बुरी तरह से दबंगों ने पीट दिया था और उसके बाद प्रार्थी पर दबाव बनाकर चौकी में समझौता करा लिया था। एक बार फिर 15 दिन बीत जाने के बाद इस परिवार पर दोबारा हमला किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी की पुलिस ऐसे दबंग लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है या ऐसे ही यह लोग आम जनता को अपना निशाना बनाते रहेंगे और किसी पर कभी भी हमला करने से जरा से भी गुरेज नहीं करेंगे।


Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image