लोनी में दबंगों का कहर, एक परिवार को बुरी तरह पीटा


गाजियाबाद:-लोनी क्षेत्र दिन प्रतिदिन दबंगों का अड्डा बनता जा रहा है और जिसमें दबंग किसी पर भी लाठी-डंडों से हमला करने से जरा सा भी नहीं कतराते हैं। पुलिस भी अपनी सांठगांठ कर समझौता नामा कराने में एकदम अव्वल नंबर पर रहती है चाहे इसके बाद पीड़ित के साथ दोबारा कितनी भी बड़ी घटना घट जाए पुलिस को इन सब बातों से कोई फर्क़ नहीं पड़ता।


 


प्राप्त सूचना के अनुसार ऐसा ही एक मामला और सामने आया है जिसमें डाबर तालाब चौकी क्षेत्र में दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों व बैट से हमला कर दिया जिसमें परिवार के सदस्य बूरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले भी इस परिवार को बुरी तरह से दबंगों ने पीट दिया था और उसके बाद प्रार्थी पर दबाव बनाकर चौकी में समझौता करा लिया था। एक बार फिर 15 दिन बीत जाने के बाद इस परिवार पर दोबारा हमला किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी की पुलिस ऐसे दबंग लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है या ऐसे ही यह लोग आम जनता को अपना निशाना बनाते रहेंगे और किसी पर कभी भी हमला करने से जरा से भी गुरेज नहीं करेंगे।


Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
विद्युत विभाग के डिवीजन चार मे तैनात भ्रष्‍ट अवर अभियंता प्रवीण कुमार चौहान की अथाह सम्पत्तियों मे से एक और सम्पत्ति का हुआ खुलासा।
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image