खोड़ा पुलिस ने किया फर्जी आईएएस गिरफ्तार, गृह मंत्रालय में करता था टाइपिस्ट का काम


गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो गृह मंत्रालय में टाइपिस्ट का काम करता था और अपने आप को आईएएस अफसर बताता था। आपको बताते चलें की युवक का नाम अभिषेक चौबे है और अभिषेक चौबे को गाजियाबाद पुलिस ने थाना खोड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वही पुलिस को इस शख्स के बारे में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस इस शख्स की छानबीन में लगी हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक चौबे नाम के इस युवक ने गृह मंत्रालय में एक साल तक टाइपिस्ट के पद पर काम किया था इस दौरान इस शख्स ने प्रशासनिक काम काज के तरीके सीख लिए और उसकी भाषा समझी।पुलिस के मुताबिक गृह मंत्रालय में टाइपिंग का काम छोड़ने के बाद ये शख्स आईएएस सेवा मे होने के रौब का इस्तेमाल कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ठगने का काम शुरू कर दिया। वहीं कई बार अभिषेक चौबे बड़े अफसरों को फोन पर ही काम करने के आदेश देता था। पोल खुलने के डर से वह कभी किसी अधिकारिय से आमने-सामने मुलाकात नहीं करता और फोन के जरिए ही अपना काम कराने की कोशिश किया करता था। कई बार वह रिटायर आईएएस अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग करके रौब झाड़ता था। वहीं अभिषेक चौबे ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद गृह मंत्रालय में टाइपिस्ट की नौकरी शुरू की इस दौरान अभिषेक चौबे के दिमाग में नए-नए कारनामों को अंजाम देने के आइडिया आने लगे जिसने उसे एक फर्जी आईएएस अधिकारी बन लोगों से ठगी करने की राह पर डाल दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अभिषेक चौबे ने 1 साल की नौकरी के दौरान कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम याद कर लिए और अपने मोबाइल की प्रोफाइल पर उनका फोटो लगा लिया साथ ही ट्रू कॉलर पर अपने मोबाइल नम्बर को उन वरिष्ठ आईएएस के नाम पर सेव कर लिया और अपने दोस्तों के बीच साख बनाने के लिए उसने कई बार बड़े आईएएस अधिकारियों के नाम से अलग-अलग विभाग के कई अधिकारियों को धमकाया और उन्हें काम करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए।


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image