कारोबारी विक्रम त्यागी के बाद फिर एक व्यापारी पराग घोष संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता 


गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन के आशियाना पालम कोर्ट सोसायटी से एक व्यापारी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है।


 


बता दे कि सिहानी गेट क्षेत्र में व्यापारियों के लापता होने का सिलसिला जारी है कुछ दिन पूर्व 26 जून को व्यापारी विक्रम त्यागी भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए थे। जिनका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। वृहस्पतिवार की रात फिर एक व्यापारी के लापता होने की खबर से पुलिस प्रशासन के एक बार फिर हाथ पांव फूलते हुए नजर आ रहे हैं।


जानकारी के अनुसार पराग घोष पुत्र मनिंदर नाथ घोष अपने परिवार के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी राजनगर एक्सटेंशन स्थित आशियाना पालम कोर्ट के P2 407 में रहते हैं। पराग घोष ग्रॉसरी के थोक व्यापारी हैं। घोष की पत्नी का कहना है कि उनके पति 27 अक्टूबर की सुबह करीब 10:15 मिनट पर अपनी कार UP-16-AB-5897 हुंडई एक्सेंट से अपने किसी निजी कार्य के लिए घर से निकले थे, लेकिन व्यापारी पराग 28 अक्टूबर की सुबह तक भी वापस घर नहीं लौटे, व्यापारी की पत्नी ने फोन किया तो व्यापारी पराग का मोबाइल बंद आ रहा था उसके बाद पराग की काफी तलाश की गई। परिजनों ने अपने सभी परिचित व रिश्तेदारों को फोन कर पूछताछ की तो वहां से भी उन्हें व्यापारी पराग की कोई जानकारी नहीं मिली जिससे व्यापारी पराग के परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। व्यापारी पराग की पत्नी ऋचा ने सिहानी गेट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने व्यापारी की पत्नी द्वारा दी गई गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए व्यापारी पराग की तलाश शुरू कर दी हैं।


 


सिहानी गेट थानाध्यक्ष केपी शर्मा ने बताया कि वृहस्पतिवार की रात राजनगर एक्सटेंशन इलाके से एक पराग नाम के व्यापारी की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी कि तहरीर दी है तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। व्यापारी के घर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिसमें वह खुद अपने घर से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने बाकायदा एक एटीएम से पैसे निकालते भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है फिलहाल पुलिस ने इस मामले में विशेष टीम लगाई है पुलिस की विशेष टीम व्यापारी पराग घोष की तलाश में जुटी हुई है


 


 


 


 


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जीडीए के नए उपाध्यक्ष क्या लगा पाएंगे प्रवर्तन जोन 03 अंतर्गत हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश।
Image