गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने एक दोस्त पर उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता का कहना है कि कृष्णा नगर दिल्ली निवासी दोस्त पुनीत हांडा ने उनकी तस्वीरें न सिर्फ वायरल कीं, बल्कि पति को भी भेज दीं ऐसा उसने मेरे द्वारा उसे नजरअंदाज करने पर मुझे बदनाम करने के लिए किया।
पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाली महिला का कहना है कि वर्ष 2018 में उनकी मुलाकात कृष्णा नगर दिल्ली निवासी पुनीत हांडा से हुई थी। दोनों आपस में दोस्त बन गए और एक-दूसरे से मिलने लगे। इस दौरान पुनीत ने उनकी निजी तस्वीरें धोखे से अपने पास रख लीं। आरोप है कि समय बीतने पर पुनीत हांडा ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया और बात न करने पर दोनों की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं पुनीत उनके पति व बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी देने लगा, पीड़िता का कहना है कि एक दिन पुनीत हांडा ने उनके हाथ की फोटो व्हास्टएप और फेसबुक पर डाल दी। अन्य तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी जबरन उनके साथ संबंध रखता रहा। इसके बाद आरोपी ने उनके घर के ऊपर किराए पर घर ले लिया जिसके बाद से उनका घर से निकलना भी दुश्वार हो गया।
पूर्व में शिकायत करने पर मांग ली थी माफी
पीड़िता का कहना है कि अगस्त 2019 में उन्होंने पुनीत के खिलाफ शिकायत दी लेकिन उसने माफी मांगकर मामला निपटा दिया लेकिन इसके बाद भी वह उन्हें परेशान करता रहा जिससे तंग आकर उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया जिससे खीझ कर पुनीत हांडा ने उनकी निजी तस्वीरें उनके पति को भेज दीं। इतना ही नहीं, आरोपी ने उनका रास्ता भी रोकना शुरू कर दिया। आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई। सिहानी गेट एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।