कोरोना काल में नगर निगम गाज़ियाबाद के सफाई वाले दावों की जगह-जगह खुल रही है पोल
गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या 20 भोपुरा ठेके के बराबर में नगर निगम गाज़ियाबाद की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है जिसकी वजह से आम लोगों का वहां से गुजरना दुश्वार हो गया है। आपको बता दें कि वार्ड संख्या 20 भोपुरा शराब के ठेके के बराबर में नगर निगम के कर्मचारी कॉलोनियों से इकट्ठा करके कूड़ा रोजाना ठेके के बराबर में डाल देते हैं जिसकी वजह से रोजाना वहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को बदबू व पहले से ही चल कोरोना महामारी में अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेके के पास बने जीडीए फ्लैट्स में रहने वाले लोगों का कहना है कि हमने नगर निगम के उच्च अधिकारियों से कई बार यहां पर कूड़ा ना डालने की अपील की है परंतु नगर निगम के अधिकारी हमारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। कोरोना काल में हमें आए दिन डर लगा रहता है कि कहीं हम लोगों को इस महामारी में बीमारी का सामना ना करना पड़ जाए बस यही डर हमेशा हम सबके मन में बना रहता है परंतु नगर निगम का कोई अधिकारी-कर्मचारि हमारी सुध लेने को तैयार नहीं है।