गांव डहाना के सभी 993 परिवारों को स्वच्छता सफाई किट का निःशुल्क वितरण किया गया ।

 



हापुड़:-सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क का उपयोग करते हुए डाबर की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा ग्राम डहाना , विकास खण्ड हापुड़ , जिला हापुड़ उ0प्र0 में शौचालय सफाई किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संदेश संस्था के प्रबन्धक सी0एस0आर0  सुशील कुमार, परियोजना पर्यवेक्षक शरत चन्द्र ओझा एवम् सुमित कुमार उपस्थित थे। डाबर इंडिया लिमिटेड के 700 से 07 कदम परियोजना के अंतर्गत संस्था के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत डहाना में 212 शौचालय बनवाने में आर्थिक मदद देकर गांव को खुले में शौच मुक्त गांव घोषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 993 परिवारों को स्वच्छता किट प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह राणा , भूतपूर्व ग्राम प्रधान  जगपाल सिंह, उपस्थित थे। प्रबन्धक सुशील कुमार ने उपस्थित महिला व पुरुषों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने वाली स्वच्छ भारत मिशन योजना को साकार करते हुए संदेश संस्था द्वारा 700 से 7 कदम परियोजना के तहत हापुड़ ब्लॉक में 01 गांव को खुले में शौच मुक्त किया जा चुका है। गांव डहाना के सभी 993 परिवारों को स्वच्छता सफाई किट का निःशुल्क वितरण किया गया । संदेश संस्था एवं डाबर के सहयोग से गाँव डहाना में 212 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करवाये गये। ग्राम प्रधान पति जगपाल सिंह शिशौदिया द्वारा सन्देश संस्था के प्रबन्धक सी0एस0आर0 सुशील कुमार, परियोजना पर्यवेक्षक शरत चन्द्र ओझा, पत्रकार रामवीर सिंह, पत्रकार मनोज तोमर, पत्रकार अंकित गौतम, ग्राम प्रधान नरैना ओमकिरन सिंह का स्वागत किया गया तथा सम्मान प्रतीक व बुके देकर सम्मानित किया तथा संस्था के प्रबन्धक द्वारा भूतपूर्व ग्राम प्रधान डहाना जगपाल सिंह शिशौदिया जी की सराहना करते हुए शौचालयों के निर्माण में सहयोग के लिए प्रतीक चिन्ह व बुके दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रधान पति जगपाल सिंह शिशौदिया ने संस्था द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यपाल सिंह राणा ने की तथा मंच संचालन शरत चंद्र ओझा ने किया।इस अवसर पर अध्यक्ष सत्यपाल राणा सिंह ने इस कार्य में सहयोग के लिये सभी ग्रामवासी व ग्राम प्रधान पति जगपाल सिंह शिशौदिया एवं अमित कुमार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में महिला व पुरुष तथा राहुल कुमार, मोहित राणा, राजीव शिशौदिया, पवन राणा, मोनू राणा आदि मौजूद थे।


Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
विद्युत विभाग के डिवीजन चार मे तैनात भ्रष्‍ट अवर अभियंता प्रवीण कुमार चौहान की अथाह सम्पत्तियों मे से एक और सम्पत्ति का हुआ खुलासा।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image