गांव डहाना के सभी 993 परिवारों को स्वच्छता सफाई किट का निःशुल्क वितरण किया गया ।

 



हापुड़:-सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क का उपयोग करते हुए डाबर की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा ग्राम डहाना , विकास खण्ड हापुड़ , जिला हापुड़ उ0प्र0 में शौचालय सफाई किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संदेश संस्था के प्रबन्धक सी0एस0आर0  सुशील कुमार, परियोजना पर्यवेक्षक शरत चन्द्र ओझा एवम् सुमित कुमार उपस्थित थे। डाबर इंडिया लिमिटेड के 700 से 07 कदम परियोजना के अंतर्गत संस्था के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत डहाना में 212 शौचालय बनवाने में आर्थिक मदद देकर गांव को खुले में शौच मुक्त गांव घोषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 993 परिवारों को स्वच्छता किट प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह राणा , भूतपूर्व ग्राम प्रधान  जगपाल सिंह, उपस्थित थे। प्रबन्धक सुशील कुमार ने उपस्थित महिला व पुरुषों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने वाली स्वच्छ भारत मिशन योजना को साकार करते हुए संदेश संस्था द्वारा 700 से 7 कदम परियोजना के तहत हापुड़ ब्लॉक में 01 गांव को खुले में शौच मुक्त किया जा चुका है। गांव डहाना के सभी 993 परिवारों को स्वच्छता सफाई किट का निःशुल्क वितरण किया गया । संदेश संस्था एवं डाबर के सहयोग से गाँव डहाना में 212 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करवाये गये। ग्राम प्रधान पति जगपाल सिंह शिशौदिया द्वारा सन्देश संस्था के प्रबन्धक सी0एस0आर0 सुशील कुमार, परियोजना पर्यवेक्षक शरत चन्द्र ओझा, पत्रकार रामवीर सिंह, पत्रकार मनोज तोमर, पत्रकार अंकित गौतम, ग्राम प्रधान नरैना ओमकिरन सिंह का स्वागत किया गया तथा सम्मान प्रतीक व बुके देकर सम्मानित किया तथा संस्था के प्रबन्धक द्वारा भूतपूर्व ग्राम प्रधान डहाना जगपाल सिंह शिशौदिया जी की सराहना करते हुए शौचालयों के निर्माण में सहयोग के लिए प्रतीक चिन्ह व बुके दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रधान पति जगपाल सिंह शिशौदिया ने संस्था द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यपाल सिंह राणा ने की तथा मंच संचालन शरत चंद्र ओझा ने किया।इस अवसर पर अध्यक्ष सत्यपाल राणा सिंह ने इस कार्य में सहयोग के लिये सभी ग्रामवासी व ग्राम प्रधान पति जगपाल सिंह शिशौदिया एवं अमित कुमार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में महिला व पुरुष तथा राहुल कुमार, मोहित राणा, राजीव शिशौदिया, पवन राणा, मोनू राणा आदि मौजूद थे।


Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image