बेजान रिश्ते

 


चाहें तुम कुछ भी कर डालो


अब रिश्तों में जान नही है ।


अगल-बगल रहने वालों की


बिल्कुल ही पहिचान नही है ।।


 


गाँव छोड़कर शहर आ गए


खुद को सभ्य कहाने को ।


इतने सभ्य हो गए बिल्कुल


समय नहीं घर जाने को ।।


अम्मा बप्पा तरस रहे हैं


पर भइया को ध्यान नहीं है । चाहें तुम कुछ -------------


 


दूर -दूर गाँवों से आकर


बस्ती एक बसाई है ।


शहर सभ्यता के संवाहक


दुनिया कहती आई है ।।


नाम ,पते ,पदवी सब कुछ पर


नेक एक इंशान नहीं है । चाहें तुम कुछ---------------


 


भाव शून्य संवेग हो गये


कौन किसी का होता है ।


रिश्ते पीछे छूट गए पर


पैसा आगे होता है ।।


अगर ज़रूरत पड़ जाये तो


कोई भी धनवान नहीं है । चाहें तुम कुछ------------


 


एकाकी जीवन चर्या ने


नहीं कहीं का छोड़ा है ।


रिश्तों के अविरल प्रवाह को


गलत दिशा में मोड़ा है ।।


परम्परायें शिथिल सभी पर


नूतन अनुसंधान नही है । चाहें तुम कुछ---------------


 


बूढ़ी पीढ़ी छुपी घरों में 


रह-रह कर अकुलाती है ।


जैसे दबी कीच में मछली


बिल्कुल चैन न पाती है ।।


पंथ प्रदर्शक यही हमारे


लेकिन अब सम्मान नहीं है । चाहें तुम कुछ--------------



 


                        अनिल कुमार पाण्डेय


                 प्रदेश अध्यक्ष-उगता भारत प्रबुद्व जन मंच


                  ए-265 आई टी आई संचार विहार , मनकापुर


                  गोण्डा (उ प्र) शब्ददूत-9198557973


Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image