बेजान रिश्ते

 


चाहें तुम कुछ भी कर डालो


अब रिश्तों में जान नही है ।


अगल-बगल रहने वालों की


बिल्कुल ही पहिचान नही है ।।


 


गाँव छोड़कर शहर आ गए


खुद को सभ्य कहाने को ।


इतने सभ्य हो गए बिल्कुल


समय नहीं घर जाने को ।।


अम्मा बप्पा तरस रहे हैं


पर भइया को ध्यान नहीं है । चाहें तुम कुछ -------------


 


दूर -दूर गाँवों से आकर


बस्ती एक बसाई है ।


शहर सभ्यता के संवाहक


दुनिया कहती आई है ।।


नाम ,पते ,पदवी सब कुछ पर


नेक एक इंशान नहीं है । चाहें तुम कुछ---------------


 


भाव शून्य संवेग हो गये


कौन किसी का होता है ।


रिश्ते पीछे छूट गए पर


पैसा आगे होता है ।।


अगर ज़रूरत पड़ जाये तो


कोई भी धनवान नहीं है । चाहें तुम कुछ------------


 


एकाकी जीवन चर्या ने


नहीं कहीं का छोड़ा है ।


रिश्तों के अविरल प्रवाह को


गलत दिशा में मोड़ा है ।।


परम्परायें शिथिल सभी पर


नूतन अनुसंधान नही है । चाहें तुम कुछ---------------


 


बूढ़ी पीढ़ी छुपी घरों में 


रह-रह कर अकुलाती है ।


जैसे दबी कीच में मछली


बिल्कुल चैन न पाती है ।।


पंथ प्रदर्शक यही हमारे


लेकिन अब सम्मान नहीं है । चाहें तुम कुछ--------------



 


                        अनिल कुमार पाण्डेय


                 प्रदेश अध्यक्ष-उगता भारत प्रबुद्व जन मंच


                  ए-265 आई टी आई संचार विहार , मनकापुर


                  गोण्डा (उ प्र) शब्ददूत-9198557973


Comments
Popular posts
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image