शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र में चोरों का बोलबाला 


गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना अंतर्गत आने वाली चौकी शालीमार गार्डन क्षेत्र में चोरी व लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन किसी ना किसी घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम देने की ख़बरें आती रहती हैं जिसमें अपराधी बेखौफ हो वारदात को अंजाम दे बड़ी ही आसानी के साथ मौके से फरार हो जाते हैं। 


 


इसी संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार एक ताज़ा मामला सामने आया है जिसमें शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 सेंट मैरी स्कूल के सामने बने अपार्टमेंट नंबर A -117 मे निखिल पाठक नामक व्यक्ति रहता है जिसकी स्कूटी होंडा एक्टीवा DL-5S-BR-7209 को फ्लैट की पार्किंग से बदमाश चोरी करके फरार हो। वही पीड़ित ने बताया कि मैं कल रात को अपनी स्कूटी फ्लैट की पार्किंग में खड़ी कर ऊपर अपने घर पर आ गया जब मैंने सुबह देखा तो मेरी गाड़ी नीचे मौजूद नहीं थी जिसकी सूचना तत्काल मैंने पुलिस को दी तो तकरीबन 20 से 25 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लीपापोती करके चली गई। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही यहां पर खड़ी गाड़ियों में से तकरीबन 12 से 13 गाड़ियों की बैटरी बदमाश चोरी कर फरार हो गए थे जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी थी परंतु पुलिस आज तक उन बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है। अब देखना यह है कि कब तक पुलिस इन बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले पाती है या यह बदमाश ऐसे ही धड़ल्ले से वारदातों को अंजाम दे क्षेत्र के भीतर अपना भय व्याप्त रखेंगे।


Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
1999 से स्थापित हुई शिव शक्ति डाक कावड़ संघ द्वारा आयोजित 22 वी डाक कावड़ ने प्राचीन शिव पार्वती मंदिर गगन विहार पर गंगा जल चढ़ा लिया भोले बाबा का आशीर्वाद।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image
प्रदेश के दूसरे सबसे स्वचछ शहर का तमगा प्राप्त गाज़ियाबाद झेल रहा नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की मार।
Image