डीएलएफ बियर की दुकान पर तैनात हिमांशु नामक व्यक्ति बियर का अधिक मूल्य ले दुकान के सामने पिला रहा है शराब


डाटला एक्सप्रेस


 


गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी डीएलएफ भोपुरा टोल टैक्स के पास अनुज्ञापी वीना रानी के नाम से बियर की दुकान संचालित है जहां  ग्राहकों से ओवर में बियर देकर दुकान के सामने ही उसे पीने की अनुमति दे दी जाती है  यह नजारा आप तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं। यह नजारा रोज इस ठेके के सामने देखने को मिलता है जिसमें ग्राहकों की जेबों पर डाका डालने का काम अनुज्ञापी वीना रानी के नाम से संचालित बीयर की दुकान पर तैनात हिमांशु नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। इन मुद्दे को कई बार आबकारी विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया बावजूद इसके अधिकारी इनके ऊपर कोई भी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है और वो क्यूँ नहीं हैं इसका जवाब तो वह स्वयं ही दे सकते हैं। वैसे मामले की शिकायत अब शासन प्रशासन के साथ-साथ आबकारी विभाग के जिला अधिकारी मुबारक अली से भी की जा रही है जिसमें देखने वाली बात यह होगी कि अब इस पर आबकारी विभाग द्वारा क्या संज्ञान लिया जाता है।


 


रोशन कुमार राय 


सह-सम्पादक (8800201131)


Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image