अखिल भारतवर्षिय ब्राह्मण महासभा के युवा प्रकोष्ठ की बैठक साहिबाबाद गाज़ियाबाद में हुई संपन्न


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


 


गाज़ियाबाद:कल दिनांक 13 अगस्त 2020 को साहिबाबाद में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के युवा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता संगठन मंत्री निशांत कौशिक द्वारा की गई। 


 


बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष(पश्चिमी उत्तर प्रदेश) हिमांशु शर्मा रहे।बैठक का प्रमुख उद्देश्य संगठन का विस्तार करना, प्रदेश मे हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं पर रोष प्रकट करना और उसकी रोकथाम कैसे की जाए इस पर विचार करना था।। 


 


बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद का संग़ठन विस्तार किया गया।जिसमे प्रमुख व्यवसायी व युवा समाज सेवी चिराग कौशिक को महानगर अध्यक्ष व प्रदीप भारद्वाज को जिला अध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद के पद पर मनोनित किया गया। बैठक के दौरान मुख्यतः दैनिक ट्रू टाइम्स व साप्ताहिक डाटला एक्सप्रेस समाचार पत्र से पत्रकार सौरभ वशिष्ठ, पवन शर्मा, राजीव शर्मा, सचिन शर्मा, सुमित शर्मा, मुनेंद्र शर्मा, अतुल शर्मा, नितिन पांडेय, अंकित गिरी, अनिल शर्मा, अविनाश शर्मा, संदीप शर्मा कुलदीप गोस्वामी, तुषार झा आदि सैंकड़ों युवा उपस्थित रहे।


Comments
Popular posts
ठेकेदार प्रतीक का भ्रष्टाचारी खेल, पुरानी ईंटों का पुनः ईस्तेमाल कर बना डाली गली।
Image
विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को किया गया सम्मानित।
Image
आरटीआई आवेदक को लट्टू की तरह नचा रहे जीडीए प्रवर्तन जोन दो के अधिकारी, आठ माह पूर्व प्रेषित की गई आरटीआई से संबंधित प्रपत्रों को आवेदक के कई प्रयासों के बावजूद देने के लिये नही हैं तैयार।
Image
अवैध निर्माणों को संरक्षण देना हो या आरटीआई नियमों की धज्जियां उड़ाना, जीडीए प्रवर्तन जोन 02 के अधिकारी दोनों चीजों मे हैं माहिर।
Image
श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर समिति द्वारा किया गया अठ्ठारवा विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन
Image