फरुखनगर से एक करोड़ से ज्यादा के पटाखों के साथ एक रायफल की गई बरामद


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


 


गाजियाबाद:- 2 दिन पहले मोदीनगर में मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग के कारण कई लोगों ने अपनी जान गवां दी थी जिसके बाद पूरा जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।जगह-जगह अवैध रूप से चलाई जा रही ज्वलनशील पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्रियों को जिला अधिकारी द्वारा सील करने के आदेश दिए गए है। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन द्वारा फरूखनगर में कई पटाखे बनाने वाली फैक्ट्रियों को सील कर बरामद पटाखों को ज़ब्त कर लिया गया है। आपको बताते चलें कि यह सभी अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियां थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी फरुखनगर क्षेत्र में सालों से चल रही थी जिन पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के आदेश पर आज एसडीएम अंजुम खालिद और सीओ केशव कुमार ने अचानक छापेमारी करके इन सभी फैक्ट्रियों को सील कर तकरीबन एक करोड़ के पटाखे, पटाखे बनाने में प्रयोग किए जाने वाले बारूद और एक रायफल को बरामद कर ज़ब्त कर लिया है। आपको बता दें कि मोदीनगर अग्निकांड को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है वही बरामद सभी पटाखों पर एनजीटी ने पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा हैं। 


Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image