जहां एक तरफ गाज़ियाबाद में एक पत्रकार की खुलेआम गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी जाती है जिसमें हत्या से पूर्व कई बार बदमाशों की शिकायत करने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है आखिरकार शिकायत से खिसियाएं बदमाश पत्रकार की बड़ी ही बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर देते हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ता एक छोटा सा चालान करने को लेकर पूरी पुलिस चोकी का घेराव कर लेते हैं जिसमें पुलिस भी मूकदर्शक बन कर खड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं की खरी-खोटी सुनती रहती है। इसी सन्दर्भ में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें थाना साहिबाबाद क्षेत्रानतर्गत आने वाली चौकी शालीमार गार्डन के शिव चौक पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ रोज की तरह वाहनों की चैकिंग कर रहे थे जिसने वह बिना मास्क, बिना हेल्मेट और बिना कागज़ों के घूम रहे वाहनों का चालान काट रहे थे जिसमें भाजपा कार्यकर्ता के बेटे का बिना नंबर प्लेट और मास्क का चालान काटा गया जिसमें लड़के ने विनोद कुमार से भाजपा में कार्यरत अपनी माँ से बात कराने को कहा परंतु चालान काटने में व्यस्त विनोद कुमार की लड़के की मम्मी से बात नहीं हो पाई जिसके पश्चात भाजपा में कार्यरत महिला भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं को लेकर चोकी पहुच गई और कहने लगी मेरा बेटा जब कह रहा था कि मेरी मम्मी भाजपा में है तो उसका चालान तुमने कैसे काट दिया और कहा कि इस माह दो बार मेरे बेटे का चालान कट चुका है, मुझे अपने बेटे को घर का समान लेने दिन में कई बार बाहर भेजना पड़ता है तो क्या तुम लोग हर बार इसका चालान काटोगे और ना जाने कितनी ही खरी खोटी महिला ने पुलिस वालों को सुनाई और पुलिस वालों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी धौंस भी झाड़ी जिसमें पुलिस भी कठपुतली की तरह सब सुनती रही जिसके बाद मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज अन्नू कुमार ने जैसे तैसे भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर मौके से भेज दिया परंतु इस पर सवाल यह उठता है कि क्या भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने पुलिस एक कठपुतली के समान है जो उनके इशारों पर कार्य करे और और उन्हीं का हुक्म बजाय या क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करने का प्रयास करें जिसमें चेकिंग अभियान एक अहम भूमिका निभाता है। कुछ ऐसे ही मनबढ़ कार्यकर्ताओं के कारण आज भाजपा की छवि प्रदेश में धूमिल हो रही है और आम जनता के मन से भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं के प्रति गलत विचार घर करता जा रहा है।