गगन विहार मेन 25 फुटा रोड पर नाली निर्माण में किया जा रहा है घटिया सामग्री का इस्तेमाल

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता गाज़ियाबाद 


 


साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी गगन विहार वार्ड नंबर 05 के मैन 25 फूटा रोड पर नाली और रास्ता बनाने का कार्य शुरू हो गया है। उक्त ठेके में ठेकेदार द्वारा नगर निगम मोहन नगर ज़ोन के अवर अभियंता संजय गंगवार की शह घटिया निर्माण सामग्रियों का ईस्तेमाल कर नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसे आप तस्वीर में भी देख सकते हैं। उक्त ठेका लाखों का है जिसमें अवर अभियंता संजय गंगवार, ठेकेदार और क्षेत्रीय नेता सब के सब मिल कर खराब निर्माण सामग्री लगवाकर अपनी-अपनी जेबे गरम कर रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह घटिया निर्माण सामग्रियों का ईस्तेमाल कर नालियों और रास्तों का निर्माण किया जा रहा है पहले भी ना जाने कितने ही ठेकों मे सालों से एक ही जगह जमे हुए और क्षेत्र में अपने भ्रष्टाचार का पूरा नेटवर्क बना चुके अवर अभियंता संजय गंगवार की शह मे ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का ईस्तेमाल कर लाखों का गबन किया गया बावजूद इसके विभाग के उच्च अधिकारी इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करते अब ऐसा क्यू है ये तो वहीं बता सकते है। वैसे उक्त ठेके की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ मे कि जा रही है जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि अवर अभियंता संजय गंगवार पर क्या कार्यवाही होती है।




Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image