गगन विहार मेन 25 फुटा रोड पर नाली निर्माण में किया जा रहा है घटिया सामग्री का इस्तेमाल

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता गाज़ियाबाद 


 


साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी गगन विहार वार्ड नंबर 05 के मैन 25 फूटा रोड पर नाली और रास्ता बनाने का कार्य शुरू हो गया है। उक्त ठेके में ठेकेदार द्वारा नगर निगम मोहन नगर ज़ोन के अवर अभियंता संजय गंगवार की शह घटिया निर्माण सामग्रियों का ईस्तेमाल कर नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसे आप तस्वीर में भी देख सकते हैं। उक्त ठेका लाखों का है जिसमें अवर अभियंता संजय गंगवार, ठेकेदार और क्षेत्रीय नेता सब के सब मिल कर खराब निर्माण सामग्री लगवाकर अपनी-अपनी जेबे गरम कर रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह घटिया निर्माण सामग्रियों का ईस्तेमाल कर नालियों और रास्तों का निर्माण किया जा रहा है पहले भी ना जाने कितने ही ठेकों मे सालों से एक ही जगह जमे हुए और क्षेत्र में अपने भ्रष्टाचार का पूरा नेटवर्क बना चुके अवर अभियंता संजय गंगवार की शह मे ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का ईस्तेमाल कर लाखों का गबन किया गया बावजूद इसके विभाग के उच्च अधिकारी इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करते अब ऐसा क्यू है ये तो वहीं बता सकते है। वैसे उक्त ठेके की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ मे कि जा रही है जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि अवर अभियंता संजय गंगवार पर क्या कार्यवाही होती है।




Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image
प्रकाशित ख़बरों व प्रेषित शिकायतों से बौखलाये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष गंगवार, भिन्न-भिन्न माध्यमों से बना रहे पत्रकार पर दबाव
Image