गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खंड जोन 01 के अभियंताओं की शह पर सालों से संचालित है अवैध मार्केट

(भ्रष्टाचार मामला प्रवर्तन खंड जोन 01 गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण)


 


मेरठ रोड से राज नगर विस्तार में प्रवेश के बाद रास्ते में आने वाले इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप (INDIAN OIL PATROL PUMP) से बाएं हाथ की तरफ माउंट ग्रीन फार्म (MOUNT GREEN FARMS) तक एक पूरी अवैध मार्केट गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन खंड जोन 1 के अभियंताओं की शह पर वर्षों से संचालित है जो केवल और केवल इन अभियंताओं के मासिक उगाही का जरिया भर बन कर रह गई है। पूरे प्राधिकरण में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण होने देने और अवैध रूप से मार्केट्स का सड़क किनारे निर्माण करवाकर उन्हें संचालित करवाने में इस जोन के अभियंता काफी प्रचलित और प्रशिक्षित हैं। आए दिन इस जोन के अंदर निर्माण संबंधी तमाम अनियमितताएं बरतते हुए करवाए जा रहे निर्माण को लेकर खबरें सुनने में आती रहती हैं बावजूद इसके इस जोन के अभियंताओं पर आज दिन तक कोई भी उचित कार्यवाही इनके उच्चाधिकारियों द्वारा नहीं की गई या हो सकता है घर के सारे छोटे बड़े एक ही थाली में खाना खाते हो। जिस प्रकार एक ठेकेदार किसी निर्माण को पूरा करवाने का ठेका उठाता है ठीक उसी प्रकार इस इस जोन के अभियंता अपनी शह पर अवैध निर्माणों को पूरा करवा उन्हें संचालित करवाने तक का ठेका उठाते हैं जिसका जीता जागता सबूत यह पूरी तरह अवैध रूप से बनी हुई मार्केट है जिसमें 100 से अधिक दुकाने संचालित हैं जिसकी तमाम शिकायतों के बावजूद उक्त के खिलाफ सीलिंग या ध्वस्तीकरण जैसी कोई भी संतोषजनक कार्यवाही आज दिन तक नहीं हो पाई है। वैसे इस प्रकरण की शिकायत शाशन स्तर पर की जा चुकी है और आगे भी निरंतर जोन के भीतर हो रहे तमाम अवैध निर्माणों की इसी प्रकार शिकायतें की जाती रहेंगी जिसमें देखने वाली बात यह होगी कि क्या अब इन अभियंताओं पर कोई कार्यवाही होती है या यह यूँ ही अपनी छत्रछाया में पूरे जोन में अवैध निर्माण करवा अपनी जेबे गरम करते रहेंगे।


 


इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प से बाये हाथ की तरह माउंट ग्रीन फार्म तक बनी अवैध मार्केट की तस्वीरें 





Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image