दोहरे हत्याकांड का मात्र 3 घंटे में साहिबाबाद पुलिस द्वारा किया गया खुलासा


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


 


(सगा रिश्तेदार ही निकला बाप बेटी का कातिल) 


 


 


गाज़ियाबाद:दिनांक 03/07/2020 को थाना साहिबाबाद  क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी शहीद नगर क्षेत्र कल्याण चौक के पास हुई पिता और पुत्री की जघन्य हत्या के संबंध में आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी मनीष मिश्रा, सीओ केशव कुमार, साहिबाबाद थाना अध्यक्ष अनिल कुमार शाही के द्वारा मौके का मुआयना किया गया एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी और एसपी द्वारा मौके पर ही काबिल अधिकारियों की टीम गठित कर शीघ्र घटना के अनावरण हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिए गए उसी क्रम में उच्च अधिकारियों द्वारा गठित टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सीसीटीवी एवं विभिन्न माध्यमों से जांच कर तफ्तीश शुरू कर दी। तफ्तीश के दौरान पुलिस का शक मृतक के ममेरे भाई शफीक की तरफ गया तो पुलिस ने पूछताछ के लिये उसे बुलाया और सख्ती से पूछताछ की तो शफीक तोते की तरह सब बकने लगा और बताया की मृतक की पत्नी के साथ उसके नाजायज संबंध स्थापित हो गए थे इसी कारण शफीक ने अब्दुल्लाह को चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया से पास में सो रही बेटी जब शोर शराबा सुनकर जागी तो उसको भी मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छत के रास्ते से मृतक के घर में पहुंचा था और मौका पाते उसने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस टीम द्वारा मात्र 3 घंटे में ही घटना का खुलासा कर सबूतों के आधार पर मृतक के सगे रिश्तेदारशफीक को गिरफ्तार किया गया जिसमें उसने चाकू से हमला कर हत्या करना भी कबूल किया अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।  मात्र 3 घंटे में हुए केस के खुलासे को देखते हुए एसएसपी गाजियाबाद ने जांच करने वाली टीम को ₹25000 इनाम देने की भी घोषणा की। 


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पैदा किया, 270 लोगों के सामने रोज़गार संकट
Image