सफाई कर्मचारियों ने किया शालीमार गार्डन पुलिस चोकी का घेराव


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


 


गाज़ियाबाद:साहिबाबाद थानान्तर्गत आने वाली चोकी शालीमार गार्डन पर आज नगर निगम गाज़ियाबाद के सफाई कर्मचारियों ने किया चोकी का घेराव, सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि विक्रम एन्क्लेव इलाके मे दो दिन पूर्व एक दंपति द्वारा दो सफाई कर्माचारियों पर हमले मे पुलिस ने दंपति पर अभी तक कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की है और इस कोरोना काल मे हमारा मनोबल तोड़ने मे लगे हुए है, आपको बता दे कि अभी 2 दिन पूर्व 80 फूटा रोड स्थित विक्रम एन्क्लेव में सीवर जाम की शिकायत का निवारण करने पहुंचे नगर निगम के दो सुपरवाइज़रों पर एक दंपति ने ईंटों से हमला बोल दिया और उनका अवैध निर्माण तोड़ने पर नतीज़ा भुगतने की धमकी दे डाली, उक्त मामले के संबंध मे जोनल प्रभारी द्वारा पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपी दंपति को गिरफ्तार करते हुए सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने की मांग की गई थी। परंतु दो दिनों तक कोई भी कार्यवाही ना होने पर आज सफाई कर्माचारियों ने अपना काम बंद कर चोकी शालीमार गार्डन का घेराव किया 


Comments