हर्ष विहार सेकंड में मीटर की रीडिंग लेने गए प्रदीप नामक मीटर रीडर प्रदीप को कंस्यूमर ने बुरी तरह पीटा


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


 


गाज़ियाबाद:साहिबाबाद डिवीजन चार राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजली घर कोयल एन्क्लेव क्षेत्र के हर्ष विहार सेकंड में मीटर रीडिंग लेने गए मीटर रीडर को कंस्यूमर ने बुरी तरह पीटा। मिली जानकारी के अनुसार हर्ष विहार सेकंड में एक मकान में घरेलु मीटर पर सिलाई मशीने चलाई जा रही थी जिसकी शिकायत मीटर रीडर प्रदीप ने अपने उच्च अधिकारियों से कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे जेई निरंजन मौर्या व अन्य लाइनमैनों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ चेकिंग रिपोर्ट भर दी जिससे गुस्साए फैक्ट्री मालिक ने जिस मीटर रीडर ने उसकी शिकायत की थी उसके साथ मारपीट की और उसकी बिल निकालने वाली मशीन को भी तोड़ दिया। मीटर रीडर ने अपने अधिकारियों के साथ थाना टीला मोड़ जाकर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ तहरीर दी और जिसके बाद पुलिस ने मीटर रीडर को मैडिकल करवाने एमएमजी हॉस्पिटल भेज दिया।


 


फैक्ट्री मालिक के परिजनों का कहना है कि यह लोग सुबह से चार पांच बार बिना दरवाजा खटखटाए ही हमारे घर में घुस आए जब हमने विरोध किया तो यह लोग हमारे साथ बदतमीजी करने लगे। 


Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image