गाज़ियाबाद:आज पूरे देश में हरियाणवी और पंजाबी गानों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है देश के बड़े बैनर तले बनने वाली फ़िल्मों मे भी आज एक या दो पंजाबी, हरियाणवी गानों को डाल कर दर्शकों के सामने परोसा जाता है जिससे फ़िल्मों के हिट होने की संभावना बढ़ जाती है, आज कल कहावत भी बोहोत मशहूर हो गई है कि पंजाब के हर दूसरे घर में एक पंजाबी गायक जरूर मिल जाएगा। लेकिन इस ट्रेंड से हटते हुए अमित भाटी गुर्जर समाज के पहले पंजाबी गायक के रूप में उभर के सामने आए है जिसको देखते हुए राजपुर निवासी चाहत प्रधान ने अमित भाटी को पंजाबी गाना बनाने और पहले गुर्जर जो कि पंजाबी गायक के रूप में उभरा है को सराहते हुए उन्हें बधाई और बोहोत शुभकामनाएं दीं। चाहत प्रधान ने बताया कि यह पंजाबी गाना जो अमित भाटी ने गाया है यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है,जिससे महज दो दिनों के अंदर ही इस गाने को 80,000(अस्सी हजार) से ज्यादा व्यू मिले हैं। गुर्जर समाज के सभी मुख्य सितारें जैसे अमित भडाना, मनवीर, अरुण व अमित ग्रुप का भी इस उभरते सितारे को पूरा सहयोग मिल रहा है जिससे गाज़ियाबाद के राजपुर गांव में खुशी का माहौल है।
इस गाने को आप नीचे दिए गए लिंक पर जाके सुन सकते हैं