गुर्जर समाज के होनहार अरुण भाटी ने की पंजाबी गाने की शुरुआत, चाहत प्रधान ने दी बधाई


गाज़ियाबाद:आज पूरे देश में हरियाणवी और पंजाबी गानों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है देश के बड़े बैनर तले बनने वाली फ़िल्मों मे भी आज एक या दो पंजाबी, हरियाणवी गानों को डाल कर दर्शकों के सामने परोसा जाता है जिससे फ़िल्मों के हिट होने की संभावना बढ़ जाती है, आज कल कहावत भी बोहोत मशहूर हो गई है कि पंजाब के हर दूसरे घर में एक पंजाबी गायक जरूर मिल जाएगा। लेकिन इस ट्रेंड से हटते हुए अमित भाटी गुर्जर समाज के पहले पंजाबी गायक के रूप में उभर के सामने आए है जिसको देखते हुए राजपुर निवासी चाहत प्रधान ने अमित भाटी को पंजाबी गाना बनाने और पहले गुर्जर जो कि पंजाबी गायक के रूप में उभरा है को सराहते हुए उन्हें बधाई और बोहोत शुभकामनाएं दीं। चाहत प्रधान ने बताया कि यह पंजाबी गाना जो अमित भाटी ने गाया है यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है,जिससे महज दो दिनों के अंदर ही इस गाने को 80,000(अस्सी हजार) से ज्यादा व्यू मिले हैं। गुर्जर समाज के सभी मुख्य सितारें जैसे अमित भडाना, मनवीर, अरुण व अमित ग्रुप का भी इस उभरते सितारे को पूरा सहयोग मिल रहा है जिससे गाज़ियाबाद के राजपुर गांव में खुशी का माहौल है।


 


 


इस गाने को आप नीचे दिए गए लिंक पर जाके सुन सकते हैं


https://youtu.be/h_BtO9ZXbN4


Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image