गाज़ियाबाद के लोनी में कोरोना के बढ़ते मामलों से पूरा क्षेत्र दहशत में

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


लोनी संवाददाता:-क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, सोमवार को मैन मार्केट के एक दुकानदार की रिपोर्ट कोरोना पाॅसिटिव आई है वही दूसरी ओर चार दिन पहले आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराए गए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के परिजन भी संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा एक न्यूज चैनल मे काम करने वाले युवक सहित दो अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। लोनी में कोरोना बढ़ते मामलों के कारण क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त है। लोनी के मैन मार्केट के एक 61 वर्षीय दुकानदार को बीपी और शुगर बढ़ने पर 26 मई को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार सुबह उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि उसकी पत्नी, बेटे व चार वर्षीय पौत्र को भी बुखार है, सभी को मंडोला विहार के क्वारंटाइन किया गया है। रविवार को लोनी के शंकर विहार कॉलोनी के रहने वाले एक न्यूज चैनल के नोएडा ऑफिस में कार्यरत 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। बेहटा गांव में अपने चाचा के पास रहने वाला युवक 23 मई को सहारनपुर गया था वहा उसकी तबीयत खराब होने पर उसकी जांच करवाई गई जिसमें 29 मई को उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅसिटिव आई थी, युवक सहारनपुर के ही एक अस्पताल मे भर्ती है। खजूरी दिल्ली में रहने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति ने लोनी के रामपार्क का गलत पता लिखवा कर गाज़ियाबाद के एमएमस अस्पताल से कोरोना की जांच कराने को अपना सैंपल दिया था, रविवार को उसकी रिपोर्ट पाॅसिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जब लिखाए गए रामपार्क के पते पर पहुंची तो पता चला कि उक्त व्यक्ति 10 वर्ष अपना मकान बेचकर यहां से जा चुका है, सोमवार को पुलिस की जांच में पता चला कि वह खजूर दिल्ली मे कहीं रह रहा है, पुलिस ने उसे खजूर थाने में सूचना दे दिल्ली के ही किसी अस्पताल में भर्ती होने की अपील की है। 


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image