डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
गाज़ियाबाद:आज पूरा संसार कोरोना महामारी से जुझ रहा है जिसके कारण कई दिनों से विश्व के लगभग सभी देशों में लाॅकडाउन लगा हुआ है जिसके परिणामस्वरूप वैश्विक अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर डाक्टर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, पत्रकार और अनेकों सामाजिक संस्थाओ से जुड़े हुए अनगिनत लोग अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात अपना-अपना योगदान चाहे वो शारीरिक, मानसिक या आर्थिक ही क्यूँ ना हो दे रहे है जिससे इस महामारी से जल्द से जल्द निजात पाई जा सके क्यूंकि इस तरह की वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सबका साथ आना बोहोत जरूरी है जिसकी आवश्यता हर वह व्यक्ति समझता है जो समाज कल्याण से जुड़ा रहा या है अब ऐसे लोगों के काम की समाज मे काफी प्रसंशा भी हो रही है कई जगह कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है तो कहीं कुछ ऐसी जगहें भी है जहां पर इन योद्धाओं पर हमले भी किए जा रहे है जिनके कई उदाहरण पूर्व मे हम देख भी चुके है। लेकिन इन सब बातों की परवाह ना करते हुए आज दिन तक सभी कोरोना योद्धा अपने-अपने कामों मे लगे हुए है जिसको देखते हुए उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के अनुसार आज गाज़ियाबाद के पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी ने दिन रात जी-तोड़ मेहनत करने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया।
आज एएसपी बॉर्डर केशव कुमार व थाना टीला मोड़ प्रभारी रणसिंह द्वारा चोकी तुलसी निकेतन पर तैनात कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, विनीत चौधरी, राजीव गौतम व राजकुमार को प्रशंसा पत्र प्रदान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।