सरकारी राशन कोटों पर शुक्रवार से वितरित होगा राशन

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


सुबह छह से रात नौ बजे तक खुलेंगी दुकानें


12 मई तक बांटा जाऐगा राशन


गाजियाबाद:-शुक्रवार से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरित किया जाऐगा। एआरओ नसीम अख्तर ने बताया कि सभी सरकारी दुकाने सुबह छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक खुलेंगी। राशन वितरण एक मई से 12 मई तक चलेगा। दुकानदार को राशन वितरित करते समय कार्ड धारकों के बीच एक मीटर के सोशल डिस्टेंस का पालन कराना होगा तथा सैनिटाइजर भी अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना होगा एवं अन्य योजनाओं के तहत प्रति कार्ड 20 किलो गेंहू एवं 15 किलो चावल निशुल्क वितरित किया जाऐगा। जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति युनिट दो रू किलो गेंहू व तीन रू किलो चावल वितरित किया जाऐगा। अगर किसी पात्र गृहस्थी कार्ड धारक नगर पालिका व मनरेगा आदि में पंजीकृत मजदूर है तो उसे भी निःशुल्क राशन मिलेगा इसके अलावा प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अप्रैल माह की भांति मई माह में भी 15 मई से 26 मई तक अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को पांच किलो चावल प्रति युनिट निशुल्क वितरित किया जाऐगा। एआरओ नसीम अख्तर ने सरकारी दुकानदारों को भीड़ से बचने के लिए कार्ड धारकों को टोकन जारी करने की सलाह दी है।


Comments
Popular posts
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
वार्ड संख्या 64 से नगर निकाय चुनाव मे प्रत्याशी लतेश चौधरी को मिल रहा भारी जनसमर्थन, वार्ड के लोगों मे दिखाई दे रही बदलाव की लहर।
Image
तुलसी निकेतन पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक प्रवीण मलिक के विदाई समारोह में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों रहे मौजूद।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
डीएम अजय शंकर पांडे ने दिए दिल्ली यू पी बॉर्डर पुनः सील करने के आदेश
Image