सरकारी राशन कोटों पर शुक्रवार से वितरित होगा राशन

डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


सुबह छह से रात नौ बजे तक खुलेंगी दुकानें


12 मई तक बांटा जाऐगा राशन


गाजियाबाद:-शुक्रवार से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरित किया जाऐगा। एआरओ नसीम अख्तर ने बताया कि सभी सरकारी दुकाने सुबह छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक खुलेंगी। राशन वितरण एक मई से 12 मई तक चलेगा। दुकानदार को राशन वितरित करते समय कार्ड धारकों के बीच एक मीटर के सोशल डिस्टेंस का पालन कराना होगा तथा सैनिटाइजर भी अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना होगा एवं अन्य योजनाओं के तहत प्रति कार्ड 20 किलो गेंहू एवं 15 किलो चावल निशुल्क वितरित किया जाऐगा। जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति युनिट दो रू किलो गेंहू व तीन रू किलो चावल वितरित किया जाऐगा। अगर किसी पात्र गृहस्थी कार्ड धारक नगर पालिका व मनरेगा आदि में पंजीकृत मजदूर है तो उसे भी निःशुल्क राशन मिलेगा इसके अलावा प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अप्रैल माह की भांति मई माह में भी 15 मई से 26 मई तक अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को पांच किलो चावल प्रति युनिट निशुल्क वितरित किया जाऐगा। एआरओ नसीम अख्तर ने सरकारी दुकानदारों को भीड़ से बचने के लिए कार्ड धारकों को टोकन जारी करने की सलाह दी है।


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जीडीए के नए उपाध्यक्ष क्या लगा पाएंगे प्रवर्तन जोन 03 अंतर्गत हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश।
Image