रमजान के महीने में जुम्मे की नमाज़ को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों ने शहीद नगर क्षेत्र का लिया जायजा


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता


गाजियाबाद:-साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी शहीद नगर क्षेत्र में रमजान के महीने में जुम्मे की नमाज़ को मद्देनजर रखते हुए आला अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया और क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन का पालन करने के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की, आपको बताते चलें कि आज शहीद नगर चौकी क्षेत्र में जुम्मे की नमाज़ के कारण क्षेत्र का भ्रमण करने एसपी सिटी मनीष मिश्रा, एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह, सीओ बॉर्डर राकेश कुमार मिश्रा ,एसडीएम डी.पी.सिंह, एस.एच.ओ साहिबाबाद अनिल कुमार शाही पहुंचे और चौकी प्रभारी शहीद नगर ने जगह-जगह जाकर क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को एक साथ इकट्ठा ना होने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की और सभी को लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहा अधिकारियों ने बताया कि यह हमारे देश के लिए संकट की घड़ी है जो समय के साथ ठीक हो जाएगी आप सब लोग घरों में रहें अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले किसी जरूरी काम से ही घरों से बाहर मास्क लगाकर निकले वैसे आपको बता दें कि गाजियाबाद जिले के लिए काफी राहत की बात है की रेड जोन से अब ऑरेंज जॉन में जिला गाजियाबाद  को तब्दील कर दिया गया है यह सब हमारे पुलिस प्रशासन, डॉक्टर ,सफाई कर्मचारी ,पत्रकार बंधुओं ,अधिकारियों के साथ-साथ जनता का भी मूल रूप से सहयोग रहा है इसी कारण आज गाजियाबाद जिला ऑरेंज जॉन में तब्दील कर दिया गया है ऐसे ही सभी लोगों ने सहयोग किया तो जल्द ही इसको ग्रीन जोन मे भी तब्दील कर दिया जाए


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image