रमजान के महीने में जुम्मे की नमाज़ को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों ने शहीद नगर क्षेत्र का लिया जायजा


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता


गाजियाबाद:-साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी शहीद नगर क्षेत्र में रमजान के महीने में जुम्मे की नमाज़ को मद्देनजर रखते हुए आला अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण किया और क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन का पालन करने के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की, आपको बताते चलें कि आज शहीद नगर चौकी क्षेत्र में जुम्मे की नमाज़ के कारण क्षेत्र का भ्रमण करने एसपी सिटी मनीष मिश्रा, एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह, सीओ बॉर्डर राकेश कुमार मिश्रा ,एसडीएम डी.पी.सिंह, एस.एच.ओ साहिबाबाद अनिल कुमार शाही पहुंचे और चौकी प्रभारी शहीद नगर ने जगह-जगह जाकर क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को एक साथ इकट्ठा ना होने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की और सभी को लॉक डाउन का पालन करने के लिए कहा अधिकारियों ने बताया कि यह हमारे देश के लिए संकट की घड़ी है जो समय के साथ ठीक हो जाएगी आप सब लोग घरों में रहें अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले किसी जरूरी काम से ही घरों से बाहर मास्क लगाकर निकले वैसे आपको बता दें कि गाजियाबाद जिले के लिए काफी राहत की बात है की रेड जोन से अब ऑरेंज जॉन में जिला गाजियाबाद  को तब्दील कर दिया गया है यह सब हमारे पुलिस प्रशासन, डॉक्टर ,सफाई कर्मचारी ,पत्रकार बंधुओं ,अधिकारियों के साथ-साथ जनता का भी मूल रूप से सहयोग रहा है इसी कारण आज गाजियाबाद जिला ऑरेंज जॉन में तब्दील कर दिया गया है ऐसे ही सभी लोगों ने सहयोग किया तो जल्द ही इसको ग्रीन जोन मे भी तब्दील कर दिया जाए


Comments
Popular posts
वरिष्ठ कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" द्वारा रचित एक खूबसूरत रचना "जो न समझते पाक मुहब्बत" आपको सादर प्रेषित
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
नगर निगम ने भोपुरा सफेद गेट के पास से हटाया हटवाया अतिक्रमण
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image