नगर निगम गाज़ियाबाद में हो रही है डीजल की धांधली, नगर आयुक्त ने बिठाई जांच


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


 


गाज़ियाबाद:-नगर निगम गाज़ियाबाद में डीजल धांधली का मामला सामने आया है जिसमें विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारि इसके धांधली के चपेट मे आ गए है, हालांकि नगर आयुक्त द्वारा उक्त मामले की जांच हेतु एक टीम गठित कर दी गई और जैसा कि हम सब जानते कि इससे कुछ होना-जाना तो है नहीं क्यूंकि सभी एक ही थाली के जो चट्टे-बट्टे हैं कभी गलती से किसी ने कोई वीडियो सीडीओ बना डाली तो इन विभागों मे आनन-फानन में जांच कमेटी गठित कर दी जाती है जिनकी तथाकथित जाँच और विशिष्ट आख्यायें फाइलों के बोझ के नीचे कहीं दब कर रह जाती है। खैर प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से नगर निगम गाज़ियाबाद में डीजल धांधली का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है जिसमें कुछ इस प्रकार से जानकारी सामने आयी है कि कुछ लोग डीजल पम्प ऑपरेटर से अपनी साठ-गांठ बिठा डीजल को कैन में ले लेते हैं और बाहर अच्छे दामों पर उसे बेच देते हैं। जबकि तेल को नगर निगम की सिर्फ गाडियों में ही डालने की अनुमती है, वहीं दूसरी ओर डीजल पम्प ऑपरेटर ने नगर निगम के वाहनों के ड्राईवरों पर मारपीट का आरोप लगाया है उसका कहना की ड्राईवरों के उससे तेल ड्रम में माँगा मना करने जब उसने मना किया तो उसके साथ ड्राईवरों ने मारपीट की। वहीं ड्राईवरों का आरोप है कि पम्प वाला पैसे लेकर कुछ लोगों को ड्रम में डीजल देता है।खैर सच्चाई तो सामने आनी नहीं आंतरिक सांठ-गांठ और धमकी बाजियों से इस तरह के भ्रष्टाचारी  मामले बड़ी ही आसानी से दब जाते है और कुछ दिनों में लोग इसे भूल भी जाते है बाकी जिनको याद भी रहता है वो कहते है हमे क्या लेना देना भाड़ मे जाए, यह छोड़ देने और भूल जाने वाली मानसिकता ही आज देश मे बड़े-बड़े भ्रष्टाचारों की जड़ बन चुका है जिसका भुगतान हमे भी अपने जीवनकाल मे कहीं ना कहीं करना पड़ता है।


 


नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप डीजल धांधली का वीडियो देख सकते है 


https://youtu.be/iLzYtpvkexs


Comments
Popular posts
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
जीडीए के नए उपाध्यक्ष क्या लगा पाएंगे प्रवर्तन जोन 03 अंतर्गत हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश।
Image