नगर निगम गाज़ियाबाद में हो रही है डीजल की धांधली, नगर आयुक्त ने बिठाई जांच


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


 


गाज़ियाबाद:-नगर निगम गाज़ियाबाद में डीजल धांधली का मामला सामने आया है जिसमें विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारि इसके धांधली के चपेट मे आ गए है, हालांकि नगर आयुक्त द्वारा उक्त मामले की जांच हेतु एक टीम गठित कर दी गई और जैसा कि हम सब जानते कि इससे कुछ होना-जाना तो है नहीं क्यूंकि सभी एक ही थाली के जो चट्टे-बट्टे हैं कभी गलती से किसी ने कोई वीडियो सीडीओ बना डाली तो इन विभागों मे आनन-फानन में जांच कमेटी गठित कर दी जाती है जिनकी तथाकथित जाँच और विशिष्ट आख्यायें फाइलों के बोझ के नीचे कहीं दब कर रह जाती है। खैर प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से नगर निगम गाज़ियाबाद में डीजल धांधली का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है जिसमें कुछ इस प्रकार से जानकारी सामने आयी है कि कुछ लोग डीजल पम्प ऑपरेटर से अपनी साठ-गांठ बिठा डीजल को कैन में ले लेते हैं और बाहर अच्छे दामों पर उसे बेच देते हैं। जबकि तेल को नगर निगम की सिर्फ गाडियों में ही डालने की अनुमती है, वहीं दूसरी ओर डीजल पम्प ऑपरेटर ने नगर निगम के वाहनों के ड्राईवरों पर मारपीट का आरोप लगाया है उसका कहना की ड्राईवरों के उससे तेल ड्रम में माँगा मना करने जब उसने मना किया तो उसके साथ ड्राईवरों ने मारपीट की। वहीं ड्राईवरों का आरोप है कि पम्प वाला पैसे लेकर कुछ लोगों को ड्रम में डीजल देता है।खैर सच्चाई तो सामने आनी नहीं आंतरिक सांठ-गांठ और धमकी बाजियों से इस तरह के भ्रष्टाचारी  मामले बड़ी ही आसानी से दब जाते है और कुछ दिनों में लोग इसे भूल भी जाते है बाकी जिनको याद भी रहता है वो कहते है हमे क्या लेना देना भाड़ मे जाए, यह छोड़ देने और भूल जाने वाली मानसिकता ही आज देश मे बड़े-बड़े भ्रष्टाचारों की जड़ बन चुका है जिसका भुगतान हमे भी अपने जीवनकाल मे कहीं ना कहीं करना पड़ता है।


 


नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप डीजल धांधली का वीडियो देख सकते है 


https://youtu.be/iLzYtpvkexs


Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image
प्रकाशित ख़बरों व प्रेषित शिकायतों से बौखलाये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष गंगवार, भिन्न-भिन्न माध्यमों से बना रहे पत्रकार पर दबाव
Image