नगर निगम गाज़ियाबाद में हो रही है डीजल की धांधली, नगर आयुक्त ने बिठाई जांच


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


 


गाज़ियाबाद:-नगर निगम गाज़ियाबाद में डीजल धांधली का मामला सामने आया है जिसमें विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारि इसके धांधली के चपेट मे आ गए है, हालांकि नगर आयुक्त द्वारा उक्त मामले की जांच हेतु एक टीम गठित कर दी गई और जैसा कि हम सब जानते कि इससे कुछ होना-जाना तो है नहीं क्यूंकि सभी एक ही थाली के जो चट्टे-बट्टे हैं कभी गलती से किसी ने कोई वीडियो सीडीओ बना डाली तो इन विभागों मे आनन-फानन में जांच कमेटी गठित कर दी जाती है जिनकी तथाकथित जाँच और विशिष्ट आख्यायें फाइलों के बोझ के नीचे कहीं दब कर रह जाती है। खैर प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से नगर निगम गाज़ियाबाद में डीजल धांधली का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है जिसमें कुछ इस प्रकार से जानकारी सामने आयी है कि कुछ लोग डीजल पम्प ऑपरेटर से अपनी साठ-गांठ बिठा डीजल को कैन में ले लेते हैं और बाहर अच्छे दामों पर उसे बेच देते हैं। जबकि तेल को नगर निगम की सिर्फ गाडियों में ही डालने की अनुमती है, वहीं दूसरी ओर डीजल पम्प ऑपरेटर ने नगर निगम के वाहनों के ड्राईवरों पर मारपीट का आरोप लगाया है उसका कहना की ड्राईवरों के उससे तेल ड्रम में माँगा मना करने जब उसने मना किया तो उसके साथ ड्राईवरों ने मारपीट की। वहीं ड्राईवरों का आरोप है कि पम्प वाला पैसे लेकर कुछ लोगों को ड्रम में डीजल देता है।खैर सच्चाई तो सामने आनी नहीं आंतरिक सांठ-गांठ और धमकी बाजियों से इस तरह के भ्रष्टाचारी  मामले बड़ी ही आसानी से दब जाते है और कुछ दिनों में लोग इसे भूल भी जाते है बाकी जिनको याद भी रहता है वो कहते है हमे क्या लेना देना भाड़ मे जाए, यह छोड़ देने और भूल जाने वाली मानसिकता ही आज देश मे बड़े-बड़े भ्रष्टाचारों की जड़ बन चुका है जिसका भुगतान हमे भी अपने जीवनकाल मे कहीं ना कहीं करना पड़ता है।


 


नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप डीजल धांधली का वीडियो देख सकते है 


https://youtu.be/iLzYtpvkexs


Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image