मामूली कहासुनी में व्यक्ति को ममेरे भाई ने ही मारी गोली, हत्यारे की तलाश में पुलिस

 



डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


गांव बदरखा में मामूली कहासुनी के दौरान ममेरे भाई ने व्यक्ति को गोली मार दी। जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भांजे की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज फरार आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। 


गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी आलमगीर (करीब 47 वर्ष) का अपने ममेरे भाई अजमत और उसके परिवार से काफी समय से विवाद चला आ रहा था। जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।


बुधवार की देर शाम आलमगीर के भांजे शाहरुख और अजमत का गांव के जंगल में स्थित खेतों पर फसल की कटाई के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप के चलते उस समय मामला शांत हो गया।  


बृहस्पतिवार की दोपहर आलमगीर का भांजा शाहरुख बाइक लेकर खेतों से लौट रहा था, रास्ते में उसकी बाइक की साइड अजमत की बाइक से लग गई। जिसे लेकर एक बार फिर दोनों में विवाद होने के बाद मारपीट भी हो गई। जिसके बाद अजमत अपने घर चला गया।


थोड़ी देर बाद अपने भाई हसमत के साथ तमंचा लेकर आलमगीर के घर पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगा। उसके हाथ में तमंचा देखकर शाहरुख भयभीत होकर घर में घुस गया। 


इतनी देर में खेतों से लौट रहा आलमगीर भी साइकिल से मौके पर पहुंच गया। गुस्साए अजमत ने आलमगीर पर ही तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली आलमगीर के पेट में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली मारने के बाद आरोपी और उसके परिजन मौके से भाग निकले। वहीं घायल को उसके परिजनों ने गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


वहीं सूचना के बाद पुलिस भी सीएचसी पहुंच गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के भांजे शाहरुख ने अजमत और हसमत को नामजद करते हुए तहरीर दी है।


कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करते हुए हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।


 


Comments
Popular posts
मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल एक्शन मे, भ्रष्‍ट लाइन मैन उदय प्रकाश को हटाने एवं अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिये आदेश
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
साहित्य के हिमालय से प्रवाहित दुग्ध धवल नदी-सी हैं, डॉ प्रभा पंत।
Image
गुजरा बचपन न लौटे कभी
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image