डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
गाज़ियाबाद:आज पूरे जनपद में बाइक पर एक सवारी से अधिक व चार पहिया वाहन में ड्राइवर सहित तीन सवारियों से अधिक बैठकर आने-जाने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान काट कर की गई कार्यवाही। आपको बता दे कि थाना टीला मोड़ अंतर्गत आने वाली चोकी तुलसी निकेतन क्षेत्र स्थित दिल्ली यू पी बॉर्डर पर दो पहिया वाहन पर 1 से अधिक और चार पहिया वाहन में 3 से अधिक बैठे वाहनों का आज सुबह से ही चालान काटा जा रहा है जिसमें दोपहर 12 बजे तक लगभग 60 से 70 चालान काटे भी जा चुके है। आदेशों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए आज सुबह से ही चोकी तुलसी निकेतन प्रभारी शिवमंगल सिंह, एसआई अनिल तोमर, कांस्टेबल दिनेश कुमार, राजीव गौतम संग अन्य पुलिसकर्मी बॉर्डर पर तैनात हैं और आदेशों की अवहेलना करने वाहनों का बहुत तेजी से चालान काट रहे हैं, जिसमें दो पहिया वाहनों का 250 और चार पहिया वाहनों का 500 रू का चालान हो रहा है, जो व्यक्ति चालान का नगद भुगतान करना चाह रहे हैं उनके चालान को नगद भी भुगता जा रहा है, जो व्यक्ति न्यायालय के माध्यम से चालान भुगतना चाह रहा है उनका चालान कर पर्ची देकर जाने दिया जा रहा है, वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चालान की सीमा 24 घंटे के लिए वैद्य होगी उसके बाद इसे मान्य नहीं माना जाएगा