गाज़ियाबाद:पिछले कुछ ही दिनों के अंदर-अंदर कोरोना के पाॅसिटिव केसेस में काफ़ी बढ़ोतरी हुई हैं जिसके परिणामस्वरूप जनपद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा गाज़ियाबाद दिल्ली बॉर्डर्स को पूर्व के लाॅकडाउन 2.0 कि भांति दोबारा से सील करने के आदेश दिए है, बॉर्डर से उन्हों वाहनो गाज़ियाबाद से दिल्ली एवं दिल्ली से गाज़ियाबाद आने दिया जाएगा खाने-पीने के जरूरी सामानों को दोनों जगहों से पहुंचा रहे हैं, डॉक्टर, पुलिस, पैरामेडिक, बैंक के कर्मचारियों, एम्बुलेंस को बिना किसी रोक टोक के आने जाने दिया जाएगा, आम नागरिकों को बॉर्डर से आने जाने की अनुमती नहीं होगी
जारी किए गए आदेशों की प्रतियां