टीला मोड़ थानाध्यक्ष रणसिंह ने पुलिस फोर्स के साथ चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


गाजियाबाद:-थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र के गगन विहार मेन 25 फूटा रोड, गगन विहार डी ब्लॉक, हर्ष विहार सेकंड, व तुलसी निकेतन क्षेत्र में आज थानाध्यक्ष टीला मोड़ रणसिंह, चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी शिवमंगल सिंह, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल निशांत कुमार, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह व पीएससी फोर्स के साथ मिलकर आज दिनांक 11-4-2020 को लगभग 6 किलोमीटर मे पैदल फ्लैग मार्च किया वही आज फ्लैग मार्च करते समय गगन विहार डी ब्लॉक के लोगों ने अपनी छतों पर से पुलिस फोर्स का तालि बजाकर स्वागत किया तो थानाध्यक्ष रणसिंह ने लोगों का धन्यवाद किया और सभी को घरों में रहने की सलाह दी व जो लोग घरों से बाहर घूमते पाए गए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए वहीं जनता का कहना था कि पुलिस फोर्स अपना फर्ज अच्छे से निभा रही है हम पुलिस की इस तरह कार्य करने की पहल की कद्र करते हुए धन्यवाद करते हैं जो हर तरीके से हमारी मदद करने में लगी हुई है वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि हम लोग गरीब झुग्गी झोपड़ी वाले लोगो की मदद के लिए उनके पास खाने की सामग्री भी पहुंचा रहे हैं व उनसे अपील कर रहे हैं कि वह अपने स्थानों पर ही रहे वहां से बाहर ना निकले हम आप की व्यवस्था में लगे हुए हैं


Comments
Popular posts
ठेकेदार प्रतीक का भ्रष्टाचारी खेल, पुरानी ईंटों का पुनः ईस्तेमाल कर बना डाली गली।
Image
विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को किया गया सम्मानित।
Image
आरटीआई आवेदक को लट्टू की तरह नचा रहे जीडीए प्रवर्तन जोन दो के अधिकारी, आठ माह पूर्व प्रेषित की गई आरटीआई से संबंधित प्रपत्रों को आवेदक के कई प्रयासों के बावजूद देने के लिये नही हैं तैयार।
Image
अवैध निर्माणों को संरक्षण देना हो या आरटीआई नियमों की धज्जियां उड़ाना, जीडीए प्रवर्तन जोन 02 के अधिकारी दोनों चीजों मे हैं माहिर।
Image
श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर समिति द्वारा किया गया अठ्ठारवा विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन
Image