शहीद नगर चौकी क्षेत्र के मसूरी चौक पर लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता


साहिबाबाद:-जहां पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है वहीं आम लोगों को रोज मर्रा के जरूरी सामानों को लाने के  लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए घर से निकलते समय पूरे मुँह को ढकने, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचते हुए बेहद ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील प्रशासन द्वारा निरंतर आम लोगों से की जा रहीं है वही कुछ लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और बेवजह पैदल, बाईको व गाड़ियों से घरों से बाहर घूमते दिखाई दे रहे हैं जिसके कारण देश में कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसी वजह से  आज पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से बर्ताव करना शुरू कर दिया है, बता दें की थाना साहिबाबाद क्षेत्र के  अंतर्गत आने वाली चौकी शहीद नगर क्षेत्र के मसूरी चौक पर लॉक डाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ आज पुलिस का रवैया सख्त देखने को मिला वही चौकी प्रभारी शहीद नगर सुरेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर वेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजवीर ,कॉन्स्टेबल सुनील कुमार , कांस्टेबल बंटी ,कॉन्स्टेबल अरविंद ,कांस्टेबल सूर्यकांत व पीआरवी  4779 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मसूरी चौक पर बेवजह घरों से बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, आते जाते बाइक व कार चालकों को रोककर उनसे बाहर घूमने का कारण पूछा जा रहा है, पैदल बाहर घूम रहे लोगों को सख्त निर्देश देकर घरों में रहने की हिदायत देकर वापस घरों में भेजा जा रहा है साथ ही लॉक डाउन का पालन करने के लिए पुलिस द्वारा इन लोगों को जागरूक करते हुए आगे से बेवजह बाहर घूमते पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए जाने दिया जा रहा है


Comments
Popular posts
एडवोकेट सोनिया बोहत को बाला जी मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
Image
जर्जर बिजली का खंभा दे रहा हादसे को न्यौता, यदि हुआ कोई हादसा तो होगा भारी जान माल का नुकसान।
Image
दादर (अलवर) की बच्ची किरण कौर की पेंटिंग जापान की सबसे उत्कृष्ट पत्रिका "हिंदी की गूंज" का कवर पृष्ठ बनी।
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पैदा किया, 270 लोगों के सामने रोज़गार संकट
Image