शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2( डेढ़ सौ फुटा रोड) को हॉटस्पॉट होने के कारण किया गया बंद 


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता


गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 स्थित डेढ़ सौ फुटा रोड को हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है औंर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है व भारी संख्या में  पुलिस बल के साथ-साथ सिविल डिफेंस के लोगों को भी तैनात किया हुआ है वही खुद चौकी इंचार्ज शालीमार गार्डन शशि चौधरी पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर नजर रख रहे हैं, किसी को भी घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है, जरूरी सामानों को लोगों के  घर तक पहुंचाया जा रहा है वही एसओजी की टीम मे तैनात एसएसआई प्रमोद कुमार ,कॉन्स्टेबल ललित जादौन, कॉन्स्टेबल संजय, कॉन्स्टेबल संजीव गुप्ता के साथ-साथ एसओजी की अन्य टीम भी क्षेत्र में गश्त कर रही है और लोगों को माइक के द्वारा जागरूक कर निर्देश दिए जा रहे हैं की सभी लोग अपने घरों में रहे घरों से बाहर ना निकले अन्यथा बाहर पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी


Comments
Popular posts
ठेकेदार प्रतीक का भ्रष्टाचारी खेल, पुरानी ईंटों का पुनः ईस्तेमाल कर बना डाली गली।
Image
विराटनगर नेपाल में आयोजित नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव मे अलवर निवासी ममता शर्मा 'अंचल' को किया गया सम्मानित।
Image
आरटीआई आवेदक को लट्टू की तरह नचा रहे जीडीए प्रवर्तन जोन दो के अधिकारी, आठ माह पूर्व प्रेषित की गई आरटीआई से संबंधित प्रपत्रों को आवेदक के कई प्रयासों के बावजूद देने के लिये नही हैं तैयार।
Image
अवैध निर्माणों को संरक्षण देना हो या आरटीआई नियमों की धज्जियां उड़ाना, जीडीए प्रवर्तन जोन 02 के अधिकारी दोनों चीजों मे हैं माहिर।
Image
श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर समिति द्वारा किया गया अठ्ठारवा विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन
Image