सरकारी राशन की दुकान मालिक मैसर्स अब्दुल कलाम व अरविंद कुमार उड़ा रहे राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


गाजियाबाद:- पूरा देश कोरोना महामारी और लॉक डाउन की मार झेल रहा है जिस कारण गरीब तबके के लोगों को दो टाइम की रोटी जुटाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं जिनकी परेशानियों को समझते हुए तमाम सामाजिक संगठनों, समाज सेवियों और राज्य सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन बाटना शुरू कर दिया है जिसमें मुख्यतः राशन कोटेदारों के यहां से गरीबों को मुफ्त राशन वितरण करवाया जा रहा है, लेकिन पुरानी कहावत है गांव बस्ते बाद में है लुटेरे पहले आते है चाहे देश में कैसा भी माहौल हो कुछ भी दिक्कत हो लोग मर ही क्यूँ ना रहे हो कुछ लोगों को सिर्फ और सिर्फ अपनी जेबे भरने भर से मतलब रहता है, सरकारी राशन वितरण दुकान  मालिकों को मौजूदा हालातों में नजाने किस बात का इतना अहंकार हो चुका है कि वह अपनी मनमर्जी तरीके से लोगों को राशन वितरण कर रहे हैं, बेवजह महिलाओं व पुरुषों को परेशान कर रहे हैं क्योंकि इनको तो बैठे बिठाए अपना कमीशन राज्य सरकार  द्वारा मिल ही जाता है तो इनको आम जनता की परेशानियों से क्या लेना देना इसी सम्बंध में प्राप्‍त सूचना के अनुसार साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गगन विहार मेन 25 फुटा रोड गली नंबर  21 वार्ड नंबर 5 के पार्षद चतर सिंह के ऑफिस के पास मैसर्स अब्दुल कलाम कोड नंबर 307 व झुग्गी के ऑफिस के पास बी एल पब्लिक स्कूल के बराबर में मैसर्स अरविंद कुमार कोड नंबर 310 के नाम से दो सरकारी राशन वितरण की दुकानें हैं जिन पर अपने मनमाने तरीके से यह दोनों कोटेदार लोगों को कम राशन देना व बिना समय बताए अपने चुनिंदा लोगों को पर्ची बांटकर राशन वितरण कर रहे हैं अगर इन दोनों दुकान वालों से कोई गलती से भी किसी बारे में पूछने की कोशिश करता है तो यह लोग बेचारी गरीब जनता को दुत्कार कर दुकान से बाहर निकाल देते हैं




वही अब्दुल कलाम के बेटे का तो यह तक कहना है कि जिस से भी हमारी शिकायत करनी है कर दीजिए हम लोग ऊपर तक बैठे अधिकारियों को उनका मेहनताना पहुंचा देते हैं, वैसे आपको बता दें की कुछ दिन पहले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल कलाम व उसका बेटा चोरी से ब्लैक में राशन बेचता हुआ पाया गया था परंतु जिन लोगों ने इसको राशन ब्लैक करते पकड़ा था उन्होंने अपनी सांठ-गांठ करके उसे छोड़ दिया था जिसके कारण इनका मनोबल आज तक बढ़ा हुआ है जानकारी के अनुसार अब्दुल कलाम अपने आपको सपा सरकार में जिनकी तूती बोलती थी और जिनके सामने अच्छे-अच्छे अधिकारी कांपते थे आजम खान का रिश्तेदार बताता है, वैसे आपको बता दें की जितनी दबंगई इन लोगों ने सपा सरकार में चलाई थी उतनी ही दबंगई आज भी यह लोग बीजेपी योगीराज सरकार में चलाना चाह रहे हैं परंतु हमारे माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने ऐसे कालाबाजारी व जनता को परेशान करने व लूटने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हुए हैं वही वार्ड नंबर पांच के पार्षद चतर सिंह प्रजापति ने भी इन दोनों दुकानदारों के खिलाफ जिलाधिकारी व जिला आपूर्ति अधिकारी से शिकायत करने के लिए अपने लेटर पैड पर लिखकर शिकायती पत्र तैयार कर लिया है वही पार्षद का कहना है कि यह लोग अपने मनमाने तरीके से पर्चियां पर मुहर मारकर लोगों को दे देते और कहते हैं कि हम राशन सिर्फ 4:00 बजे तक ही बाटेंगे उसके बाद हम राशन किसी को भी नहीं देंगे जिससे आज दिनांक 17-4-2020 को काफी संख्या में कॉलोनी के लोग परेशान होकर मेरे पास आए और राशन डीलरों की शिकायत करने लगे वैसे यह लोग राशन को ब्लैक करने में काफी माहिर हैं क्योंकि इन्होंने ना जाने कितने ही ऐसे लोगों के नकली फिंगरप्रिंट्स तैयार करा कर सरकारी राशन को आम जनता व सरकार से चुराकर ब्लैक में बेच रहे हैं यदि इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए, बताया जा रहा है की इन राशन डीलरों द्वारा शाशन व प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर कई और ऐसे सरकारी राशन की दुकानों को पंजीकृत करवाया हुआ है जिनसे इनके द्वारा हर महीने सरकार को लाखों रुपए का चूना लग रहा है और ऐसी महामारी के समय में भी यह लोग गरीब जनता के हित के लिए सरकार द्वारा दिए गए राशन को आज भी कालाबाजारी व जनता को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं वैसे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भी की जा रही है


Comments
Popular posts
ममता शर्मा "अंचल" को मिला बाबू जगजीवन राम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024
Image
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की छत्रछाया में अवैध फैक्ट्रियों के गढ़ गगन विहार कॉलोनी में हरेराम नामक व्यक्ति द्वारा पीतल ढलाई की अवैध फैक्ट्री का संचालन धड़ल्ले से।
Image
मशहूर कवि डॉ विजय पंडित जी द्वारा रचित रचना "सुरक्षित होली प्रदूषणमुक्त होली"
Image
भक्त कवि श्रद्धेय रमेश उपाध्याय बाँसुरी की स्मृति में शानदार कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।
Image
भारतीय किसान यूनियन "अंबावता" द्वारा ओला वृष्टि से हुए किसानों के नुकसान पर मुआवजा देने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
Image