गरीब जनता की मदद करने का बीड़ा मावी समाज के लोगों ने उठाया


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 



गाजियाबाद:-लोनी कोरोना महामारी के चलते पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है, इसी वजह से  बहुत से  क्षेत्र के गरीब लोग बहुत ज़्यादा परेशान हैं वही गरीब जनता तक राशन पहुंचाने का बीड़ा मावी समाज के लोगों ने उठाया हुआ है, आपको बता दें की इस बीड़े को उठाने में महत्वपूर्ण योगदान पत्रकार जयवीर मावी, वीरेंद्र मावी, प्रशांत मावी, प्रिंस मावी ,महकार कसाना का रहा वही पत्रकार जयवीर मावी ने बताया की हमने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इस बीड़े को उठाया है पहले हमने थाना टीला मोड़ प्रभारी रणसिंह से बातचीत कर क्षेत्र में जो गरीब लोग झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे हैं उनके बारे में पूछा और उसके बाद थाना प्रभारी रणसिंह कॉन्स्टेबल विनीत चौधरी, कॉस्टेबल आदेश कुमार, खुद अपनी पुलिस टीम के साथ गए और गरीब जनता को राशन वितरण कराया और लोगों से अपील कि की सब लोग अपने घरों के अंदर रहे प्रशासन व  सक्षम लोग आपके साथ है वही मावी समाज के लोगों ने बताया कि हमने करीबन 100 परिवारों को राशन वितरण किया है जिसमें हमने हर परिवार को 10 किलो आटा, 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल ,व एक तेल की बोतल दी है और हम लोग इस कार्य को आगे भी करते रहेंगे वही चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी शिवमंगल सिंह ने भी करीबन 15 परिवारों को राशन वितरण किया और जनता से अपील कि है की सभी लोग घरों में रहे घरों से बाहर ना निकले यह बहुत संकट की घड़ी है कुछ दिन बाद सब सामान्य हो जाएगा आपकी मदद करने के लिए सदैव तैयार हैं


Comments
Popular posts
'दलेस' के मंच पर 'स्त्रियां अब प्रेम नहीं करतीं' का लोकार्पण व चर्चा।
Image
कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात सरकारी लाइनमैन मुकेश कुमार यहां से स्थानांतरण हो चुका भ्रष्टाचारी लाइनमैन राजीव कुमार की बात बड़े गौर से सुन रहे है
Image
मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे भारी जल प्रदूषण फैला रही जिंस रंगाई की फैक्ट्री हो रही है संचालित।
Image
नंद नगरी थाने के सुन्दर नगरी टोल टैक्स पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी धृतराष्ट्र की भूमिका मे, नहीं दिखाई देता अतिक्रमण।
Image
कवियित्री ममता शर्मा "अंचल" को किया गया सम्मानित
Image