डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
साहिबाबाद:-क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपुरा वार्ड नंबर 20 के बीजेपी पार्षद विनोद कसाना की अगुवाई में आंगनबाड़ियों ने पोषाहार वितरण किया, आंगनवाड़ी सुमनलता द्वारा गली नंबर 9 डी ब्लॉक में करीब 48 लाभार्थियों को 6 बैग व 10 पैकेट वितरण किया गया , शकुंतला आंगनवाड़ी के यहां पर भी तकरीबन 48 लाभार्थियों को पोषाहार वितरण किया गया वही सरिता आंगनवाड़ी के यहां पर तकरीबन 40 लाभार्थियों को पार्षद विनोद कसाना की अगुवाई में पोषाहार वितरण किया गया, साथ ही साथ पोषाहार वितरण से पहले लाभार्थियों को सर्व प्रथम सैनिटाईजर द्वारा उनके हाथों को साफ करवाया गया तथा घेरा बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी आंगनवाड़ियों में पोषाहार वितरण किया गया, पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि आंगनबाड़ियों ने मुझे फोन करके पोषाहार वितरण करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पर आने के लिए आमंत्रित तो मैं अपने सही समय पर सभी आंगनवाड़ियों के यहां पर पहुंच पोषाहार वितरण करवाया मैं सभी आंगनवाड़ियों का धन्यवाद करता हूं जो ऐसे समय पर भी अपने कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए पोषाहार वितरण कर रही है