भाजपा कार्यकर्ता बॉबी कसाना व ओमिन्द्र कसाना ने जरूरतमंद लोगों को खाने की किट बनाकर बांटा


डाटला एक्सप्रेस संवाददाता 


गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र के भोपुरा डिफेंस कॉलोनी इलाके में जरूरत मंद लोगों को पिछले कई दिनों से खाने का सामान वितरण किया जा रहा है, आपको बता दें की कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन होने के कारण जो लोग रोज कमा कर खाने वाले है उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पद रहा है जिसमें मुख्य परेशानी भोजन की व्यवस्था करना है, क्योंकि उनके पास ना तो खाने का सामान लाने के लिए ना ही पैसे हैं और ना ही खाने का सामान है वही कई दिनों से गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए ग्राम भोपुरा निवासी बॉबी कसाना ,ओमिन्द्र कसाना, आदेश भाटी, राजेश यादव के साथ-साथ अन्य लोगों ने एक साथ मिलकर गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए खाने के सामान की किटे बनाकर वितरण कर रहे हैं बॉबी कसाना ने बताया कि हम लोग आटा, चावल, दाल, नमक ,मसाले आदि सामानों की किटे बनाकर डिफेंस कॉलोनी में बनी झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों व अन्य जरूरतमंद लोगों को वितरण कर रहे हैं क्योंकि अभी इनके पास कोई भी रोजी रोजगार नहीं है इसी कारण हम लोगों ने इन लोगों की मदद करने के लिए यह बीड़ा उठाया हुआ है और आगे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे, हम अपने क्षेत्र की जनता से भी अपील कर रहे हैं कि यह हमारे लिए परीक्षा का समय है और हमें इस परीक्षा को पास करना है व आप लोगों को अपने घरों में रहकर कोरोना महामारी को अपने देश से भगाना है


Comments
Popular posts
विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की अथाह सम्पत्ति का हुआ खुलासा, सम्पत्ति मे करोड़ो की कोठी सहित कई लग्ज़री गाड़ियां हैं शामिल।
Image
विद्युत विभाग के डिवीजन चार मे तैनात भ्रष्‍ट अवर अभियंता प्रवीण कुमार चौहान की अथाह सम्पत्तियों मे से एक और सम्पत्ति का हुआ खुलासा।
Image
वार्ड संख्या 64 से AIMIM प्रत्याशी फिरशाद चौधरी की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली मे काटा गया जबरदस्त हुड़दंग।
Image
अधिशासी अभियंता राजीव आर्य की तिकड़म बाजियां ऐसी जिसे देख शकुनी भी हो जाए नतमस्तक, इन्हीं तिकड़म बाजियों का सहारा ले एक बार फिर अपने चहेते लाइनमैन राजीव को बचाने की कर रहे कोशिश।
Image
'कुंभ' आस्था का महासागर
Image