डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र के भोपुरा डिफेंस कॉलोनी इलाके में जरूरत मंद लोगों को पिछले कई दिनों से खाने का सामान वितरण किया जा रहा है, आपको बता दें की कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन होने के कारण जो लोग रोज कमा कर खाने वाले है उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पद रहा है जिसमें मुख्य परेशानी भोजन की व्यवस्था करना है, क्योंकि उनके पास ना तो खाने का सामान लाने के लिए ना ही पैसे हैं और ना ही खाने का सामान है वही कई दिनों से गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए ग्राम भोपुरा निवासी बॉबी कसाना ,ओमिन्द्र कसाना, आदेश भाटी, राजेश यादव के साथ-साथ अन्य लोगों ने एक साथ मिलकर गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए खाने के सामान की किटे बनाकर वितरण कर रहे हैं बॉबी कसाना ने बताया कि हम लोग आटा, चावल, दाल, नमक ,मसाले आदि सामानों की किटे बनाकर डिफेंस कॉलोनी में बनी झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों व अन्य जरूरतमंद लोगों को वितरण कर रहे हैं क्योंकि अभी इनके पास कोई भी रोजी रोजगार नहीं है इसी कारण हम लोगों ने इन लोगों की मदद करने के लिए यह बीड़ा उठाया हुआ है और आगे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे, हम अपने क्षेत्र की जनता से भी अपील कर रहे हैं कि यह हमारे लिए परीक्षा का समय है और हमें इस परीक्षा को पास करना है व आप लोगों को अपने घरों में रहकर कोरोना महामारी को अपने देश से भगाना है