डाटला एक्सप्रेस संवाददाता
साहिबाबाद:कोरोना महामारी की वजह से परेशान गरीब असहाय लोगों को विभिन्न समाजसेवियों,सामाजिक संगठनों और सरकार द्वारा निरंतर मुफ्त राशन बांटा जा रहा है जिससे कम से कम गरीब लोगों को खाने संबंधी परेशानियों से ना जुझना पड़े इसी क्रम में प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद गाज़ियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्रानतर्गत आने वाले गगन विहार लड्डू चौक भोपुरा में तकरीबन करीबन 450 गरीब परिवारों को राशन का सामान वितरण किया गया जिसमें आटा, चावल,आलू,प्याज, मसाले व अन्य ज़रूरी राशन सामग्री उपलब्ध थी,वितरण के दौरान मौके पर चौकी तुलसी निकेतन प्रभारी शिवमंगल सिंह व कॉन्स्टेबल राजीव गौतम ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से खड़ा कर राशन वितरण कराया वही राशन वितरण कर रहे डॉ राजेंद्र चंदेला व राजकुमार चंदेला उर्फ (लड्डू) ने बताया कि हम लोगों ने कोरोना महामारी व लॉक डाउन की वजह से परेशान गरीब मजदूरों, रिक्शा चालकों व रोज मजदूरी करने वाले लोगों को राशन वितरण किया है, वही नरेंद्र चंदेला ,मुकेश कुमार ,रुपेश, कुंवर पाल, रमेश ने राशन वितरण हेतु मौके पर अपना सहयोग दिया, राजकुमार चंदेला का कहना है जब तक यह लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक हम सभी अपनी क्षमता से अधिक प्रयास करेंगे जिससे हमारे क्षेत्र में कोई भी भूखा ना सोने पाए
अपने क्षेत्र से जुड़ी किसी भी प्रकार के समाचार को समाचार पत्र में प्रकाशित करवाने के लिए आप हमे हमारे ई-मेल आई डी datlaexpress@gmail.com पर भेज सकते है, समाचार से संबंधित मौजूद सारी जानकारियों को कृपया हमसे साझा करें जिससे समाचार प्रकाशित करने में आसानी हो